पार्किंग के संबंध में 133 के तहत कार्यवाही करें : कलेक्टर |

विक्रम सिंह राजपूत की रिपोर्ट

साप्ताहिक अंतर विभागीय समीक्षा बैठक संपन्न

मंदसौर- कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव की अध्यक्षता में साप्ताहिक अंतर विभागीय समीक्षा बैठक सुशासन भवन स्थित सभागृह में आयोजित की गई। बैठक के दौरान उन्होंने नगर पालिका एवं एसडीएम को निर्देश देते हुए कहा कि मैरिज गार्डन, अस्पताल एवं अन्य संस्थान जहा पर पार्किंग को लेकर समस्या है। ऐसे संस्थान जिनको निर्देश देने के बाद भी पार्किंग को लेकर कोई काम नही किया। ऐसे संस्थानों पर 133 के तहत कार्यवाही करें। इस संबंध में 7 दिवस बाद फिर से समीक्षा की जाएगी।
सभी सीएमओ एवं सीईओ इस बात का विशेष तौर पर ध्यान रखें की कोई भी कुआं एवं बोरवेल खुला हुआ नहीं रहना चाहिए। उद्योग विभाग पीएम विश्वकर्मा योजना का व्यापक प्रचार प्रसार कर प्राप्त लक्ष्य को समय पर पूर्ण करें। पीएम आवास योजना अंतर्गत ऐसे हितग्राही जिनको पहली किस्त का भुगतान 1 से 2 साल पहले कर दिया गया, लेकिन उन्होंने आवास नहीं बनाया, सभी सीईओ ऐसे हितग्राहियों को चिन्हित कर आवास अस्वीकृत कर पैसे की रिकवरी करें। अनुकंपा नियुक्ति से संबंधित प्रकरण का निराकरण तथा बैठक बिना किसी देरी के समय-समय पर आयोजित करें। जिससे संबंधित व्यक्ति को समय पर अनुकंपा नियुक्ति प्राप्त हो सके।
बैठक के दौरान सीईओ जिला पंचायत श्री कुमार सत्यम, डीएफओ श्री संजय, सभी जिलाधिकारी मौजूद थे।

Exit mobile version