Featured

कलेक्टर मैडम का पेटलावद क्षेत्र के धतूरिया, बोरिया,भेरुपाड़ा, गुलरीपाड़ा एवं झकनावदा की स्कूलो का आकस्मिक निरीक्षण किया गया।

झाबुआ से चंद्रशेखर राठौर

झाबुआ जिले की कलेक्टर श्रीमती रजनिसीह का पेटलावद क्षेत्र की झकनावदा पट्टी की समस्त स्कूलो के मध्यान भोजन, पढ़ाई, बच्चों की उपस्थिति आदि का निरीक्षण किया गया।
साथ हि ग्राम पंचायत झकनावदा में जेन समाज द्वारा कलेक्टर मैडम को मध्यप्रदेश मे आज जेन समाज द्वारा जो बंद किया गया है उसको लेकर ज्ञापन दिया गया। साथ हि ग्राम पंचायत. की समस्या को लेकर कलेक्टर मैडम को अवगत कराया जिसमे कलेक्टर मैडम ने कहा की यह ग्राम पंचायत के सरपंच को बताओ ओर इसी लिए तो सरपंच का चुनाव होता है।

इसी बिच ग्राम पंचायत की बनी दुकाने जिसमे जिस मे रवि पिता राजेंद्र भाटी को दुकान नहीं मिलने पर चर्चा की तो कहा गया की दुकानों की नीलामी की गई थी। लेकिन यहा के ग्रामीणों का कहना है. की ग्राम पंचायत. की समस्त दुकानों की कोई नीलामी नहीं की गई है । ओर साथ हि झाबुआ कलेक्टर का कहना है। की 7 दिवस मे समस्या का समाधान होना चाहिए उस बिच 2 माह बित चुके व्यक्ति ने भी सवाल किया तो कलेक्टर मैडम ने उसकी बात को नजर अंदाज कर दिया।

Exit mobile version