Featured

कलेक्टर ने सुरखेड़ा तथा चिकला में मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान शिविर का निरीक्षण किया

रिपोर्ट – जगदीश चंद्र चौहान

जनपद सीईओ युवाओं को मुख्यमंत्री उद्यम योजना का लाभ दिलवाए

कलेक्टर श्री गौतम सिंह ने ग्राम सुरखेड़ा एवं चिकला में #मुख्यमंत्रीजनसेवा अभियान के अंतर्गत चल रहे शिविरों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने वहां पर मौजूद हितग्राहियों से संवाद किया तथा हितग्राहियों के स्वयं फार्म भी भरें। इस दौरान कलेक्टर ने सीतामऊ जनपद पंचायत सीईओ को निर्देश देते हुए कहा कि गांव में युवाओं को उद्यम क्रांति योजना का लाभ दिलाएं। जिससे युवा उद्योग स्थापित करते कर सके तथा अपने पैरों पर खड़े हो सके। मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के अंतर्गत सभी लोगों को शासकीय योजनाओं का लाभ मिले, इसके लिए एक-एक घर जाकर लोगों से पूछ कर उनके फार्म भरे। प्रत्येक व्यक्ति से बात करें। साथ ही जो आवेदन प्रपत्र भरे, वह बहुत ही अच्छे से भरे। एक-एक व्यक्ति से पूछ कर आवेदन प्रपत्र भरे। नामांतरण, बंटवारा, सीमांकन आदि की भी समस्या हो तो, वह तुरंत पटवारी को बताएं। उन सभी का 31 अक्टूबर तक निराकरण किया जाएगा। उन्होंने विशेष तौर पर लोगों कहा कि आप सभी जागरूक बने तथा जागरूकता के साथ सरकार की योजनाओं का लाभ ले। अगर अपने आस-पड़ोस में भी कोई वंचित भी ही तो उनको भी योजनाओं का लाभ दिलाएं। साथ ही अपने अधिकार का प्रयोग करें। निरीक्षण के दौरान सीईओ जिला पंचायत श्री कुमार सत्यम भी मौजूद थे।

Exit mobile version