Featured

नगर युवक कांग्रेस के अध्यक्ष राहुल वर्मा ने सुवासरा नगर की कार्यकारिणी घोषित की

सुवासरा ( निप्र ) माननीय युवा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष विक्रांत भूरिया जी प्रदेश प्रभारी अखिलेश यादव जी सह प्रभारी राजीव पटनायक जी जिला प्रभारी आतिफ कुरैशी जी मंदसौर जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष प्रकाश पटेल जी विधानसभा अध्यक्ष राहुल जी जैन की सहमति से सुवासरा नगर मे युवा कांग्रेस के संगठन को मजबूत करने के लिए नगर उपाध्यक्ष दीपक गोस्वामी, राजा बाबू, आशुतोष भरतुनिया, विशाल सोनी नगर महासचिव मेहुल जैन, चन्दन बैरवा, जुबेर खान संदीप कुमावत शंकर सिँह पंवार,विशाल मांदलिया ,नगर सचिव दीपक डपकरा,राजू सूर्यवंशी, दीदार कुरैशी, समरथ चौहान, तूफान सिँह की सुवासरा नगर मे नियुक्तियां की गई !

Exit mobile version