Featured

चिकारड़ा -आधा घंटा लगा चिकारड़ा में जाम। जाम में फसी तीन एम्बुलेंस

डूंगला उपखंड क्षेत्र केचिकारड़ा – कस्बे में दिन में 4 बजे लगा आधा घण्टा जाम । जिसमें तीन एम्बुलेंस फस गई । जाम की सूचना मिलते ही चौकी से एएसआई प्रेमचंद मीणा कॉस्टेबल रामस्वरूप चौधरी मय जाप्ता मौके पर पहुचकर एम्बुलेसो को जाम से बाहर निकलवाया आधा घण्टे मौके पर पहुच कर जाम को खुलवाया । चिकारड़ा कस्बे में सड़क मार्ग सकडा होने की वजह से आपने सामने से आपस मे ट्रेलर आजाने से इतने में वाहनों की आवाजाही से वाहनों से जाम लग गया इस जाम में आकर तीन एम्बुलेंस आकर फस गई ।ऐसा अक्सर आये दिन जाम में एम्बुलेंस फस जाती है पर इस सड़क मार्ग की बाईपास की बहुत बार मांग चल रही है । चुनाव आते ही घोषणा कर देते है पर अभी तक इस सड़क के बाईपास की कोई मंजूरी व स्वीकृत नही हुई है चुनावी माहौल में इस सड़क मार्ग का मुदा होता है कि बाईपास करवा दिया जाएगा है । और बस चुनाव के बाद इस सड़क मार्ग का कोई सरकार से इसकी मांग नही की जाती है आये दिन इसी तरह एम्बुलेंस उदयपुर बीमार मरीज को एमरजेंसी मरीज़ो को लेके यही सड़क मार्ग है और जाम लगने से वह समय से हॉस्पिटल नही पहुच पाते है और आधे मरीज रास्ते मे ही दम तोड़ देते है ।इसको देखते हुए यहां जाम की समस्या आये दिन हो रही है लेकिन इसका समाधान नही हो पाया है। ग्रामीणों को इस जाम लगने से काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है ।

Exit mobile version