झाबुआ से चंद्रशेखर राठौर
झाबुआ। गांवों का विकास तथा ग्राम स्वराज भारतीय जनता पार्टी की प्राथमिकताओं में शामिल हैं। मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान की प्रदेश सरकार इन लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए विभिन्न योजनाओं के माध्यम से काम कर रही हैं। बुधवार को सरपंचों के सम्मेलन में मुख्यमंत्री श्री चौहान ने जो घोषणाएं की हैं, उनसे न सिर्फ निर्वाचित जनप्रतिनिधियों को काम करने के लिए प्रोत्साहन मिलेगा, बल्कि गांवों के विकास को भी गति मिलेगी। यह बात भारतीय जनता पार्टी के झाबुआ जिला भाजपा मीडिया प्रभारी नवकार संयोजक पत्रकार योगेन्द्र नाहर ने सरपंच सम्मेलन में की गई घोषणाओं के लिए मुख्यमंत्री श्री चौहान के प्रति आभार जताते हुए कही।
नाहर ने कहा कि ग्राम पंचायतें लोकतांत्रिक प्रणाली की सबसे छोटी इकाई हैं। भारतीय जनता पार्टी देश के विकास के लिए गांवों के विकास आवश्यक मानती है और इसीलिए भाजपा सरकारों का जोर ग्राम पंचायतों को विकास की दृष्टि से आत्मनिर्भर बनाने पर रहा है। प्रदेश की ग्रामीण जनता भी गांवों के विकास के लिए भाजपा सरकार द्वारा किए गए कार्यों को स्वीकारती है, जिसकी पुष्टि हाल ही में पंचायत चुनाव में भाजपा समर्थित प्रत्याशियों को त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में मिली भारी सफलता से हो जाती है। मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ने सरपंच सम्मेलन में जो घोषणाएं की हैं, वे गांवों के विकास की प्रक्रिया में उत्प्रेरक के तौर पर काम करेंगी। सरपंचों का मानदेय बढ़ाने से जहां उनमें काम के प्रति उत्साह जागेगा, वहीं नई एसओआर बनाने से निर्माण कार्यों में तेजी आएगी। सुदूर संपर्क सड़क योजना फिर से शुरू हो जाने से गांवों के अंदरूनी परिवहन की व्यवस्था में सुधार होगा। इन सबका परिणाम गांवों के समग्र विकास के रूप में दिखाई देगा, जिससे हमारे गांव प्रदेश और देश के विकास में भागीदारी कर सकेंगे।