मुख्‍यमंत्री श्री शिवराजसिह चौहान नीमच में 1798 करोड की

विक्रम सिंह राजपूत की रिपोर्ट

गांधीसागर समूह जल प्रदाय योजना का भूमिपूजन करेंगे

915 गांवों के 1.70 लाख परिवारों को हर घर नल से मिलेगा जल

नीमच 22 मार्च 2023, प्रदेश के मुख्‍यमंत्री श्री शिवराज सिह चौहान 24 मार्च को जिला मुख्‍यालय नीमच के दशहरा मैदान पर आयोजित कार्यक्रम में 1798.05 करोड़ लागत की जल जीवन मिशन हर घर जल अंतर्गत गांधीसागर-2 समूह पेयजल प्रदाय योजना का भूमिपूजन कर, शिलान्‍यास करेंगे। म.प्र.शासन की इस महत्‍वकांक्षी समूह जल प्रदाय योजना से नीमच जिले के 649 एवं मंदसौर जिले के 266 कुल 915 गावों और नगर परिषद नारायणगढ, जीरन, रतनगढ, सिंगोली, अठाना, सरवानिया महाराज एवं कुकडेश्‍वर नगर के एक लाख 70 हजार परिवारों को नल से जल उपलब्‍ध होगा।

 गांधी सागर जल समूह जल प्रदाय योजना से कुल 10.8 लाख की जनसंख्‍या लाभांवित होगी। इस जल प्रदाय योजना का क्रियान्‍वयन जल निगम व्‍दारा मैसर्स दिलीप बिल्‍डकॉन लि.मि. भोपाल के माध्‍यम से करवाया जा रहा है। एजेंसी व्‍दारा योजना का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। इस योजना का कार्य 28 माह की अवधि अर्थात 28 दिसम्‍बर 2024 तक पूर्ण किया जावेगा।

जल निगम के महाप्रबंधक ने बताया कि उक्‍त योजना के तहत 168.72 एमएलडी इंटकवेल का निर्माण रामपुरा तहसील के हाड़ाखेड़ी गांधीसागर जलाशय में किया जाएगा। ग्राम बस्‍सी कलां तहसील रामपुरा में 136 एमएलडी क्षमता का जल शुद्धिकरण संयंत्र का निर्माण कार्य भी प्रारंभ हो गया है। योजना के तहत कुल 243 पेयजल टंकियों का निर्माण भी विभिन्‍न ग्रामों में किया जावेगा और कुल 5400 किलो मीटर लंबी पेयजल पाईपलाईन भी बिछाई जावेगी। इस योजना के पूर्ण होने पर प्रत्‍येक गांव में हर घर नल कनेक्‍शन व्‍दारा शुद्ध पेयजल आपूर्ति की जावेगी। योजना का संचालन संधारण ग्राम स्‍तर पर पेयजल एवं स्‍वच्‍छता समितियो के माध्‍यम से ग्रामीणों व्‍दारा किया जावेगा।
मुख्‍यमंत्री श्री शिवराज सिह चौहान 24 मार्च को नीमच में नवीन मेडिकल कॉलेज का शिलान्‍यास करेंगे तथा ग्राम डूंगलावदा (चंगेरा) में नवनिर्मित नवीन मण्‍डी परिसर का लोकार्पण भी करेंगे। इस अवसर पर मुख्‍यमंत्री श्री शिवराज सिह चौहान के मुख्‍य आतिथ्‍य में नीमच में प्रदेश स्‍तरीय रोजगार दिवस कार्यक्रम भी आयोजित किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में मुख्‍यमंत्री श्री चौहान विभिन्‍न हिঽఀतग्राहीमूलक स्‍वरोजगार योजनाओं केहिঽఀतग्राहिঽयों को हिঽఀतलाभ भी वितरित करेंगे। कार्यक्रम की अध्‍यक्षता प्रदेश के एमएसएमई मंत्री श्री ओमप्रकाश सखलेचा करेंगे।
  कार्यक्रम में पर्यटन एवं संस्‍कृति तथा जिले की प्रभारी मंत्री सुश्री उषा ठाकुर,किसान कल्‍याण तथा कृषि विकास मंत्री श्री कमल पटेल, चिकित्‍सा शिक्षा मंत्री श्री विश्‍वास सारंग, लोक स्‍वास्‍थ्‍य यांत्रिकी विभाग के राज्‍य मंत्री श्री बृजेन्‍द्रसिह यादव, सांसद श्री सुधीर गुप्‍ता, विधायक नीमच श्री दिलीप सिह परिहार, विधायक मनासा श्री अनिरूद्ध मारू, जिला पंचायत अध्‍यक्ष श्री सज्‍जन सिह चौहानएवं नपा अध्‍यक्ष श्रीमती स्‍वाति चौपडा भी विशिष्‍ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहेगी।
Exit mobile version