Featured
FeaturedListNews

बड़वंन चार धाम फन्टे पर आस-पास गांव के सहयोग से बना चार धाम मंदिर

दलोदा से विक्रम सिंह राजपूत की रिपोर्ट


बड़वन फन्टे पर बना चार धाम मंदिर जिस में आस-पास के गांव लसुडा़वन रिन्डा पिन्डा चिपलाना भाट रेवास अफजलपुर झिरकन बड़वन जोगी खेडा़ खजूरी आंजना, सिखेडी झावल टाकेड़ा झाकेडा़ निपानीया ऐसे कई गांव के ग्रामीणों ने इस मंदिर में सहयोग प्रदान किया मगर मंदिर बनने के बाद मंदिर के पुजारी ने मंदिर की जमीन अपने नाम से होने का फायदा उठाते हुए अपना गिर-गिट की तरह रंग बदलते हुए मंदिर के आस-पास कई दुकानें खड़ी कर ली


एवं सभी दुकानें किराए से उपलब्ध करवा दी
करीबन इन दुकानों का 1 लाख रुपये से भी अधिक का रोजगार महीने का पुजारी जी को मिलता है इस मंदिर में एक निजी साईं कान्वेंट स्कूल भी पुजारी जी ने किराए से दे रखा है
जब पुजारी जी ने अपना चोला संत से एक उद्योगपति बनने का बना लिया
जिसमें ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि कई दुकाने अवैध अतिक्रमण में बनी हुई है जहां पर की पुराना कच्चा रास्ता बड़वन से सीधा बड़वन फन्टे पर पहुंचा हुआ था उस रास्ते पर अवैध रूप से अतिक्रमण कर संत जी ने अपना उद्योग जैसी दुकाने खोल रखी जब बाढ़ की स्थिति में लोगों के कई घर बर्बाद हो चुके थे
तब उस समय कई गरीब लोग इस मंदिर में अपना वह अपने परिवार का सिर छुपाने के लिए आए थे ,
तब इन्हीं पुजारी जी के द्वारा आस-पास के गांव के गरीबों को हाथ पकड़ कर आसपास के ग्राम के सहयोग से बने मंदिर से बाहर निकाल दिया गया था
शुक्र है बड़वन फन्टे पर एक निजी ज्ञान सागर स्कूल के जैन सर का जिन्होंने अपना निजी स्कूल पढ़ाई से बंद करते हुए
सारे आस-पास के ग्रामीणों को स्कूल में रहने को जगह दी
मगर ऐसी स्थिति में एक संत के मन में गरीब बेसहारा इंसानों के प्रति रहम जैसी भावना भी पैदा नहीं हुई
इस चार धाम मंदिर के नीचे एक तल घर बना हुआ है जब कि संतो को ऐसे तल घर की जरूरत कहां पड़ती है
भारत सिंह जी जावरा वाले पूर्व विधायक के हाथों से शिलान्यास कर हाई सेकेंडरी स्कूल के नाम से भूमि पूजन किया गया था, उस शिलान्यास के पत्थर को भी पुजारी जी द्वारा वहां से हटा दिया गया है यह बात किसी से छुपी नहीं कि वहां पर भारत सिंह जी पूर्व विधायक के हाथों भूमि पूजन कर हाई सेकेंडरी स्कूल के लिए शिलान्यास किया गया था अतिक्रमण के बारे में कुछ गांव के ग्रामीणों द्वारा नायब तहसीलदार धुंधडका के डाबर जी को इस बारे में नपती का आवेदन भी दिया गया था
मगर अभी तक यहां पर शासकीय जमीन की नपती नहीं हो पाई है जब कि नक्शा राजस्व विभाग का चिल्ला चिल्ला कर बोल रहा है कि यहां पर कच्चा रास्ता निकला हुआ था जहां पर की पुजारी जी मैं वह रास्ता बंद कर के पुजारी जी द्वारा अपने उद्योग जैसी दुकानें को खड़ी की गई है

Disha Express Is A India's Best National News And Advertisement Network.

What's your reaction?

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *