ज्यादा तेज आवाज के साइलेंसर एवं तेज आवाज पटाखे फोड़ती गाड़ीयो के काटे गये चालान।
झाबुआ से चंद्रशेखर राठौर
झाबुआ शरार मे बढ़ती दुर्घटनाओ कि रोकथाम के लिए झाबुआ पुलिस अधीक्षक अगम जैन के निर्देशानुसार आज यातायात थाना प्रभारी रणजीत सिंह द्वारा बाजार के मुख्य मार्गों पर चेकिंग अभियान चलता गया। जिसके चलते चेकिंग के दौरान जिन गाड़ी चालको के पास लाइसेंस उपलब्ध नहीं हैं या उस गाड़ी को नाबालिक चला रहा है तो उस पर चलानी कार्यवाही कि गई। जिसमें की मुख्य रूप से नगर मे नाबालिक बच्चों के द्वारा वाहन चलाते देखे गये है जो की अपराधिक है। और घटनाये घटित होती है। झाबुआ जिले में लगातार हो रही घटनाओ कि रोकथाम के चलते चेकिंग अभियान चलाया गया है। जीन गाड़ियों पर नंबर प्लेट पर नंबर ना होना उस जगह अपने पद का उल्लेख किया गया हो ऐसी नंबर वाली गाड़ी का भी चालान काटे गये। जबकी यह यातायात नियमो के विरुद्ध है। और उसके बाद भी अपनी गाड़ी पर नाम लिखवाना जोकि गलत है। उसी के चलते उन पर भी कार्यवाही करते हुए उनकी नेम प्लेट यातायात पुलिस द्वारा निकलवाई और चालानी कार्यवाही की गई। साथ ही देखा जा रहा है की नगर मे फटे साइलेंसर एवं तेज आवाज पटाखे फोड़ती गाड़िया भी सड़को पर अधिक चल रही है उनके खिलाफ भी कार्रवाई की गई हैं।
इस चलानी कार्यवाही मे उपस्थित थे।
यातायात थाना प्रभारी रणजीत सिंह ठाकुर, सूबेदार विजेंद्र मुजाल्दा, एएसआई सचिन पांडे, रामलाल सिंगार, प्रधान आरक्षक संजय, आरक्षक दिलीप, आरक्षक चालक मुकेश शमन उपस्थित रहे और इसी के चलते अभी तक की चलानी कार्यवाही जमा शुल्क 7000 रूपये हुए हैं। और साथ हि 20 गाड़ियों पर चलानी कार्यवाही कि गई।