Featured

चौकी प्रभारी एम एल लस्करी के द्वारा झकनावदा में सट्टा ओर अवैध शराब के बनाये प्रकरण।

झाबुआ जिला प्रमुख ब्यूरो चीफ चंद्रशेखर राठौर

झकनावदा निप्र झाबुआ जिला पुलिस अधीक्षक अगम जैन के द्वारा चलए जा रहे नशा मुक्ति अभियान के तहत चौकी प्रभारी द्वारा आज झकनावदा मे नशा मुक्ति अभियान के चलते आबकारी प्रकरन मे 2 केस पंजीकृत किये गये। जिसमे 1200 रु 1200 रु की राशि की अवैध शराब जप्त की गई। ओर साथ हि सट्टा अधिनियम के तहत दो प्रकरन बनाये गये जिनकी राशि 510रु व 450रु के प्रकरन बनाये गये है।

साथ हि चौकी प्रभारी द्वारा नशा मुक्ति अधियान चलाया गया ओर ग्रामजन को समझाईश देते हुए नशा ना करने की समझाइश दी गई।

आज के इस अधियान मे अपनी भूमिका जिसमे चौकी प्रभारी एसआई एम एल लस्करी, ए एस आई बिलोरे, प्र.आर मुकेश सोलंकी, व आरक्षक पंकज राजावत की रही।

Exit mobile version