पत्रकार के विरुध्द बिना जांच के मामला दर्ज।

झाबुआ से चंद्रशेखर राठौर की रिपोर्ट

पत्रकार संघ ने दिया ज्ञापन।

पेटलावद । पत्रकार के विरुद्ध बिना जांच के झूठा मामला दर्ज करने का प्रकरण सामने आया है। जिसके बाद पेटलावद पत्रकार संघ ने अनुविभागीय अधिकारी को उक्त संबंध में आवेदन प्रस्तुत किया।
दरअसल ग्राम रायपुरिया के पत्रकार राहुल गोस्वामी के विरुद्ध थाना कल्याणपुरा में बिना जांच किए ही मामला दर्ज करने का पत्रकार संघ ने निंदा की। रायपुरिया थाने के गुंडा लिस्ट में शुमार की शिकायत पर मारपीट का मामला दर्ज किया जिसमे पत्रकार का नाम भी है फायर में दर्ज किया। जबकि उक्त घटना के समय और स्थान के समय राहुल गोस्वामी मौजूद ना होकर रायपुरिया ग्राम पंचायत भवन में किसी काम को लेकर गए थे। वही सीसीटीवी फुटेज में भी राहुल का होना मौजूद पाया गया। ऐसे में एक ही व्यक्ति दो स्थान पर कैसे हो सकता है। इसके बावजूद बिना जांच के पत्रकार का नाम दर्ज कर लिया। अनुविभागीय अधिकारी को ज्ञापन देकर पत्रकार संघ ने एफ आई आर से नाम हटाकर उचित न्याय की मांग की।

Exit mobile version