Featured
FeaturedListNews

आई सेंटर,इंदौर के माध्यम से आँखो की सुरक्षा के चलते ग्राम रूणजी व करडावद में केम्प आयोजित किया गया ।

झाबुआ से चंद्रशेखर राठौर

झाबुआ जिले के पेटलावद तहसील में ग्राम रूणजी व करडावद में परिवार एजुकेशन सोसाइटी द्वारा नि:शुल्क नेत्र जाँच शिविर का आयोजन शंकरा आई सेंटर,इंदौर के माध्यम से आयोजित किया गया। जिसमें कुलदीप नागर के द्वारा जानकारी देते हुए बताया की आज दिनांक 16/12/2022 को ग्राम रूणजी व करडावद में ग्रामीणों की आंखों से संबंधित सभी समस्याओं की जांच व दवाई एवं चश्मे वितरित किये गये। साथ हि जिन मरीजों के आँखो मे मोतियाबिंद हो रहा है उन्हे समझाइस देते हुए कहा गया कि आपका आपरेशन होना है जो की हमारी परिवार संस्था द्वारा जो आपका आपरेशन होगा वह बिल्कुल नि:शुल्क करवाया जाएगा। आज के इस शिविर मे
100 से ज्यादा मरीजों ने अपनी आंखों की जांच करवाई। एवं जानकारी देते हुए कहा की हमारी संस्था जो की परिवार संस्था म.प्र के नाम से संचालित की जा रही है और यह वर्ष 2016 से कार्यरत हैं। और वर्तमान में मध्यप्रदेश के 36 जिले मे चल रही है । जिसमें आदिवासी व ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य ,शिक्षा व पोषण के स्तर पर कार्य कर रही है साथ ही हम आपको बता दे की इस संस्था के द्वारा झाबुआ जिले में 8 परिवार नि:शुल्क एम्बुलेंस भी चलाई जा रही हे जो की 247 का संचालन भी किया जा रहा है । जो की पिछले 1 साल से इस जिले मे किया जा रहा है। जो ग्रामीण क्षेत्रों में 247 नि:शुल्क सेवाएं प्रदान करती है। इसके लिए इस संस्था ने एक हेल्पलाइन नंबर भी उपलब्ध किया हुआ उन जो यह है । -9685957744 पर सूचना देकर सेवा का लाभ लिया जाता सकता है। साथ ही संस्था जिले में 17 एजुकेशन सेंटर (परिवार श्री रामकृष्ण विवेकानंद सेवा कुटीर) के माध्यम से 4 वर्ष से 14 वर्ष के बच्चों को भी अच्छी शिक्षा देने का भी कार्य नि:शुल्क कर रही है और शिक्षा के साथ साथ पड़ने आये बच्चों को पोषण आहार भी उपलब्ध करा रही है।

Disha Express Is A India's Best National News And Advertisement Network.

What's your reaction?

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *