रोड पर जमी अवैध गुमटियों पर चल रहा बुल्डोजर !

मंदसौर- ग्राम संजीत मे बस स्टेंड शासकी हायर सेकेंडरी स्कुल के पास, फोसरी माता रोड पर जमी अवैध गुमटियों पर चल रहा बुल्डोजर, ग्राम पंचायत और प्रशासन की संयुक्त कार्यवाही, मौके पर एहतियातन नाहरगढ पुलिस तैनात, वही नायब तहसीलदार अर्जुन सिंह भदोरिया, नाहरगढ थाना प्रभारी गिरीश जेजुलकर, सरपंच मोहनलाल रावत, सचिव उदयराम परिहार भी मौजुद । बता दे की विगत दिनो हुई धर्म विरोधी गतिविधि के बाद आक्रोशीत हिंदु संगठनो ने स्कूल के ठीक पास जमी उक्त अवैध गुमटियों को हटाने की मांग पंचायत व प्रशासन से की थी, गुमटी संचालको को तदसमय सुचना के बाद आज हो रही शांतिपूर्ण कार्यवाही…..!!

Exit mobile version