धन्य हुई दलोदा क्षेत्र की जनता जिन्हें दलोदा थाने जैसे थाना प्रभारी मिले

रिपोर्ट विक्रम सिंह राजपूत

धन्य हुई दलोदा क्षेत्र की जनता जिन्हें दलोदा थाने जैसे थाना प्रभारी मिले जी हां एनडीपीएस में मशगूल जिले की खाकी में से एक बंदा ऐसा भी है जिसने पुलिसिंग का एक नया चेहरा जनता के बीच उकेरा… ये वो चेहरा है जिससे पुलिस शब्द सुनकर जनता दूर भागने की बजाए शायद मिलने को तरसती हो वो है दलोदा थाना प्रभारी संजीव सिंह परिहार नवरात्रि व दशहरे की जिम्मेदारी के बावजूद थाना प्रभारी ने धुंधडका खेड़ापति बालाजी मंदिर पर पहुंचकर नवमी के अवसर पर मासूम कन्याओं के माथे पर तिलक लगाकर व भोज आयोजित करते हुए सामाजिक पुलिसिंग का एक बेहतर जिता जागता उदाहरण प्रस्तुत किया।

Exit mobile version