योगेश गिरोटिया, पूर्व सैनिक एवं जिला ब्यूरो चीफ
दिशा एक्स्प्रेस न्यूज़ मंदसौर
जी हां हम बात कर रहे हैं भारतीय जनता पार्टी जो हमेशा ही महिलाओं के आत्म सम्मान के लिए बड़े-बड़े वादे करती हैं और साथ में ही देश के सैनिकों के प्रति सहानुभूति प्रदर्शित करके और देश के सैनिकों की हर जगह सम्मान की बात करके जनता से वोटों की अपील करती है लेकिन जब धरातल पर देखते हैं तो कुछ उनके नुमाइंदों के द्वारा महिला और सैनिकों के साथ किया गया व्यवहार पार्टी को शर्मसार करता है
जी हा पिछले दिनों नोएडा में भारतीय जनता पार्टी के करीबी नेता माने जाने वाले श्रीकांत त्यागी ने एक महिला के साथ बदसलूकी की और महिला से अभद्र भाषा में बात की जबकि एक और मामला रीवा का है जहां भूतपूर्व सैनिक के साथ रीवा के भारतीय जनता युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष और उनके साथी ने पूर्व फौजी के दुकान में घुसकर उसके साथ लात घुसा से मारपीट की यह दोनों घटना कहीं ना कहीं भारतीय जनता पार्टी की विचारधारा पर सवालिया निशान लगाते है और पार्टी के नेतृत्व पर सवाल खड़े करते हैं चंद ऐसे लोगों से पार्टी का नाम बदनाम होता है जबकि भारती जनता पार्टी को चाहिए कि ऐसे लोगों से दूरी बनाए रखें और ऐसे लोगों पर उचित समय रहते कार्रवाई करें ताकि ऐसी घटना की पुनरावृत्ति ना हो