दलोदा से विक्रम सिंह राजपूत की रिपोर्ट
करजू में बड़ी घटना टिफिन से फोड़ रहे पटाखे टिफिन का किनारा घुसा पेट मे दिवाली की खुशियां बदली मातम में, पटाखे जलाते वक्त करजू में बड़ी घटना माली समाज की बेटी टीना पिता गोवर्धन लाल माली उम्र 18 वर्ष निवासी करजू थाना भावगढ़ को मंदसौर ले जाते वक्त हुई मौत !
दीपावली के पर्व पर बड़ी घटना करजू में टिफिन से फोड़ रहे पटाखे टिफिन का किनारा घुसा पेट मे!
