मंदसौर पुलिस ,
कुछ दिनों पूर्व शुरू हुए आईपीएल के क्रिकेट मैचों पर हार जीत के दाव लगाकर सट्टा खेलने की खबरें लगातार आ रही थी इसी के मददेनजर मंदसौर के पुलिस अधीक्षक श्री अनुराग सुजानिया द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री गौतम सोलंकी को कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था नगर पुलिस अधीक्षक श्री सतनाम सिंह के मार्गदर्शन में आज दिनांक को टीम कोतवाली एवं टीम साइबर द्वारा आईपीएल के मैचों पर सट्टा खिलाने वालों के खिलाफ कार्यवाही की गई जिसमें 3 प्रकरण दर्ज किए गए हैं इन प्रकरणों में ऑनलाइन आईडी के द्वारा हार जीत के दांव लगवाए जाते थे मास्टर आईडी के माध्यम से ग्राहकों के मोबाइल में प्लेइंग आईडी दी जाती थी जिसमें पेटीएम व अन्य माध्यमों से बैलेंस डलवाया जाता है और जितना बैलेंस होता है उतना खेल ग्राहक खेल सकता है आईडी लेने के बाद प्रत्येक ओवर रन विकेट वाइट बॉल नो बॉल के एल्बम डब्ल्यू रन आउट पारी इत्यादि पर हार जीत के लगाए जाते हैं इस खेल का मास्टरमाइंड इकबाल खिलचीपुरा है जो अपने साथियों इन्दोर के धर्मेन्द्र धम्मू नीमच निवासी सौरभ मित्तल चंदन चंडी पीयूष मलासिया के साथ मिलकर मास्टर आईडी और आईडी का वितरण करता है इन्हीं के गुर्गों के रूप में मोनू मेवाती अज़हर मेवाती तथा देव ड़गवार व सागर डगवाल और लखन शर्मा काम करते हैं | आरोपीगणों के विरुद्ध थाना शहर कोतवाली पर क्रमशः अपराध क्रमांक 262/2022 ,263/2022,263/2022धारा 4क सट्टा अधिनियम ,109 भादवि में आरोपीगणों को गिरफ्तार किया जाकर इनके कब्जे से मश्रुका जब किया गया है शेष फरार आरोपी गणों की सरगर्मी से तलाश जारी है |
गिरफ्तारशुदा आरोपियों के नाम :-
- मोहम्मद आसिफ उर्फ मोनू पिता मोहम्मद यूसुफ निवासी जनकुपुरा
- अजहर पिता आजाद मेवाती निवासी- सोनगिरी हाल मुकाम खिलचीपुरा
- देवेंद्र पिता राधेश्याम डगवार निवासी बालागंज मंदसौर
- सागर पिता किशोर डगवार निवासी बालागंज मंदसौर
- लखन उर्फ लवी पिता प्रद्युमन शर्मा निवासी नई आबादी मंदसौर |
फरार आरोपी गणों के नाम:- इकबाल निवासी जयपुरा ,धर्मेंद्र उर्फ धम्मू निवासी इंदौर,सौरभ मित्तल निवासी नीमच,चंदन सिंधी उर्फ चंडी निवासी नीमच,पीयूष मलासिया निवासी नीमच,.जाहिद मिट्ठू निवासी मंदसौर ,मोहित नाहर निवासी मंदसौर 8.शुभम जैन निवासी मंदसौर |
जप्तशुदा मश्रुका:- 02 लैपटॉप,06 एंड्राइड मोबाइल 14 की-पैड मोबाइल, कुल 20 मोबाइल, नगद जप्त सुदा राशि 95090 रुपये व 02 रजिस्टर व 01 छोटी नोटबुक मोबाइल वह लैपटॉप में आईपीएल सट्टे का करीबन 1करोड़ 20 लाख रुपए का हिसाब-किताब का रजिस्टर जप्त किया गया |
सराहनीय कार्यवाही –
उपरोक्त कार्यवाही में जितेंद्र सिंह सिसोदिया थाना प्रभारी नई आबादी (साइबर सेल प्रभारी) निरीक्षक अमित सोनी थाना प्रभारी शहर कोतवाली उप निरीक्षक बापू सिंह बामणिया सहायक उपनिरीक्षक साजिद मंसूरी सहायक उप निरीक्षक सोहन सिंह सोलंकी
प्रधान आरक्षक आशीष बैरागी आरक्षक मनीष बघेल (सायबर सेल) प्रधान आरक्षक विनोद नामदेव प्रधान आरक्षक 121 अर्जुन सिंह 19 जितेंद्र टांक आरक्षक 933 मनीष शर्मा आरक्षक 292 गोपाल चन्देल आरक्षक 236 भानुप्रताप सिंह का सराहनीय योगदान रहा |