Uncategorized

थाना गरोठ पुलिस द्वारा अवेध जुआ सट्टा के विरूद्ध बडी कार्यवाही

मंदसौर पुलिस
-//प्रेस नोट//-
• थाना गरोठ पुलिस द्वारा अवेध जुआ सट्टा के विरूद्ध बडी कार्यवाही
• जुआ खेलते 07 लोगो किया गिरफ्तार
• आरोपीयो के कब्जे से कुल 19070 रू (उन्नीस हजार सत्तर रूपये ) नगदी व 52 ताश पत्ते जप्त

कार्य का विवरणः – श्री अनुराग सुजानिया (भा.पु.से.), पुलिस अधीक्षक जिला मन्दसौर के निर्देशन में एवं श्री महेन्द्र तारनेकर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (गरोठ) एवं श्री फुलसिंह परस्ते, एस.डी.ओ.पी. गरोठ के मार्गदर्शन में चलाये जा रहे अवेध जुआ – सट्टा की धरपकड अभियान के तहत थाना गरोठ पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही । घटना का विरण इस प्रकार है कि दिंनाक 25.04.22 को उनि भारत कटारा को जर्ये मुखबीर सुचना मिली की ग्राम लसुडिया मे माध्यमिक स्कुल के पास खेत पर 07 लोग ताश पत्ति से हार जीत का रूपया पेसे से दाव लगाकर जुआ खेल रहै है । मुखबीर द्वारा दी गई सूचना विश्वसनीय होने से तत्काल कार्यवाही करते हुए उनि भारत कटारा मय फोर्स के टीम गठित कर मुखबीर द्वारा बताये स्थान पर सूचना की तस्दीक एंव कार्यवाही हेतु रवाना हुए जो ग्राम लसुडिया मे माध्यमिक स्कुल के पास खेत पर 07 लोग ताश पत्ति खेलते दिखाई दिये जो हमराह फोर्स की मदद से घेराबंदी कर दोनो तरफ से टीमो द्वारा दबीश दी गई तो उक्त सभी व्यक्ति भागने का प्रयास करने लगे जो हमराह फोर्स की मदद से 07 लोगो को मौके पर पकडा गया एवं उनके कब्जे के कुल 19070 रूपये नगदी व 52 ताश पत्ते जप्त कर विधिवत कार्यवाही की गई । वापसी पर थाना गरोठ पर अपराध क्र0 177/22 धारा 13 पब्लिक गेम्बलिंग एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया व आरोपीयो के विरूद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही कर जेल वांरट तैयार कराया गया ।

गिरफ्तार आरोपीयो के नाम :- 1. सुभाष पिता जगन्नाथ कालबेलिया उम्र 22 साल निवासी ग्राम नारिया बुजुर्ग
2. विनोद पिता रमेशचन्द्र डपकरा जाति पोरवाल उम्र 40 साल निवासी ग्राम खडावदा
3.विनोद पिता रामप्रसाद चौधरी उम्र 35 साल निवासी ग्राम लसुडिया

  1. घनश्याम पिता रामनारायण मीणा उम्र 35 साल निवासी ग्राम गारियाखेडी
  2. भँवरसिंह पिता माँगीलाल मीणा उम्र 40 साल निवासी ग्राम लसुडिया ,
  3. फूलचन्द्र पिता भागीरथ मीणा उम्र 45 साल निवासी ग्राम साठखेडा
    7.रमेशचन्द्र पिता घासीराम लौहार उम्र 50 साल निवासी ग्राम मलेखेडा थाना शामगढ

जप्त मश्रुका :- 19070 रूपये नगदी व 52 ताश पत्ते
सराहनीय कार्य:- उक्त कार्यवाही में निरीक्षक बी0एस0 गोरे थाना प्रभारी गरोठ उनि0 भारत कटारा , आर0 220 मुकेश चोहान,
आर0 862 रिंकु सिँह आर0 860 पवन बोराना व आर0 737 रवि नेका का सराहनीय योगदान रहा।

Disha Express Is A India's Best National News And Advertisement Network.

What's your reaction?

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *