विक्रम सिंह राजपूत की रिपोर्ट
सीएम हाउस में चल रही महत्वपूर्ण बैठक हुई खत्म!बैठक खत्म होने के बाद बाहर आए गृहमंत्री डॉक्टर नरोत्तम मिश्रा!गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा का बयान-सरकार के 3 साल बेमिसाल हुए पूरे!सीएम हाउस में आयोजित की गई बैठक!23 तारीख से अप्रैल तक के कार्यक्रमों पर हुई चर्चा!23 तारीख को मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में यूथ पंचायत का होगा कार्यक्रम!कार्यक्रम में सांसद विधायक पार्टी के कार्यकर्ता होंगे शामिल!24 तारीख को मनाया जाएगा रोजगार दिवस!पूरे प्रदेश में एक साथ होगा कार्यक्रम!27तारीख को MSME विभाग के अंतर्गत 572 करोड रुपए जारी करने का कार्यक्रम किया जाएगा!इसी तरह अप्रैल तक के कार्यक्रमों पर चर्चा की गई!…