रिपोर्ट – पंकज सिंह ठाकुर
खरगोन। महिलाओं के लिए सबसे खास त्योहार में माना जाने वाला करवा चौथ 13 अक्टूबर को मनाया जाएगा, जिसके चलते बाजार में खासी चहल. पहल देखी जा रही है। इस दिन विवाहित महिलाएं दिनभर निर्जला व्रत रखकर अपने पति की लंबी उम्र की कामना करती है। करवा चौथ के व्रत के लिए बाजार पूरी तरह तैयार हो गया है। महिलाओं ने बाजार जाकर पूजा.पाठ और श्रृंगार के सामान खरीददारी शुरू कर दी है। व्रत की तैयारी के लिए शहर में सब्जी मंडी, टाउन हॉल परिसर के पास से लेकर सराफा बाजार तक दिनभर महिलाओं की चहल.पहल देखी जा रही। बाजार में कोई महिला पूजा पाठ के लिए करवा, सींक और करवा चौथ व्रत कथा कैलेंडर खरीद रही तो कोई श्रृंगार के लिए साड़ी व सामान खरीदने में व्यस्त रही। करवा चौथ का व्रत करने के लिए महिलाएं उत्सुक दिखाई दे रही है।