Featured

मन्दसौर कलेक्टर को बसई के गोताखोरों ने सौंपा ज्ञापन

बसई सुवासरा (निप्र) गोताखोर को मासिक सेलेरी व उपकरण प्रदान करने
कहार भोई बसई के गोताखोर विगत कई वर्षों से निस्वार्थ भाव से सेवा करते आ रहे है गोताखोर प्रशासन के आदेश पर नदी, नालों, तालाब व कुओं से डूबे हुए व्यक्तियों को सुरक्षित बाहर निकालते हैं। कई बार शवों को भी गोताखोरों द्वारा निकाला गया है। दो वर्षों पूर्व आई भयंकर बाढ़ में भी लोगों व मवेशियों की जान बचाने में गोताखोरों ने प्रमुख भूमिका भी निभाई है
बसई के गोताखोर अपने स्वयं के व्यय पर तथा अपना व्यापार-व्यवसाय छोड़कर दो-दो तीन-तीन दिन तक अपनी जान की परवाह किये बगैर नदियों में शवों को ढूंढने में लगा देते है। लेकिन न तो प्रशासन द्वारा उन्हें आने-जाने का व्यय दिया जाता है ना कोई सामग्री दी जाती है ना ही कोई पारिश्रमिक दिया जाता है। कई गोताखोर ऐसे है जो बेरोजगार है जिन्हें कोई आर्थिक मदद भी सरकार या प्रशासन द्वारा नहीं दी जाती है। दूसरों की जान बचाने वाले गोताखोर स्वयं के रोजगार के लिये इधर उधर भटकते रहते है कहार भोई बसई के गोताखोरों को नौकरी पर रखकर मासिक वेतन व पारिश्रमिक दिया जाए। गोताखोरों को बोट सहित तैरने हेतु अन्य सामग्रियां प्रदान की जाये।
इस दौरान अजय पिता पप्पू लाल जी भेरूलाल पिता सत्यनारायण जी नानूराम पिता देवीलाल जी पप्पू लाल पिता शंकरलाल जी गाना पिता बगदीराम जी दीपक पिता गोपाल जी कैलाश पिता शोभाराम जी मांगीलाल पिता माणकलाल जी कालू लाल पिता छगन लाल जी किशोर पिता जीतमल जी अंबालाल पिता बगदीराम जी कालू लाल पिता सूरजमल जी राहुल पिता रमेश चंद्र जी अंबालाल पिता रमेश चंद्र जी अर्जुन पिता नंदलाल जी अंबालाल पिता ताराचंद जी संजय पिता मदनलाल जी शिवा पिता जीतमल जी धर्मेंद्र पिता भेरुलाल जी प्रकाश पिता प्रभु लाल जी आकाश पिता कन्हैयालाल उपस्थित रहे

Exit mobile version