बोलसा नगर मे बाबा श्याम की भजन संध्या का आयोजन किया गया।

झाबुआ : से चंद्रशेखर राठौर की खास खबर

पेटलावद बोलसा मे आज बाबा श्याम की रात्रि भजन संध्या का आयोजन किया गया जिसमे बाबा को बड़े हि मनमोहक सुंदर श्रृंगार किया गया साथ हि सुंदर लाइट डेकोरेट किया गया साथ हि बैठने के लिए बहुत हि सुंदर पांडाल की व्यवस्था की गई।

सर्वप्रथम बाबा का किया आलोकित श्रृंगार साथ हि जलाई गई ज्योत जिसमे गांव के भक्त व आसपास से बाबा के दरबार में दर्शन के लिए आये भक्तगण ने मिलाकर ज्योत मे घी डाकलर जलाई। साथ ही दुर्गा गामड के द्वारा बाबा के मधुर भजनो से साथ भक्तो को खूब रिजाया ओर साथ हि भक्त भी खूब झूमें। जिसमे म्यूजिक टीम सारंगी लल्ला भाई के द्वारा भी सहयोग किया गया।

बाबा को लगाया छप्पन भोग।

मधुर भजनो के साथ देर रात तक भजनो का सिलसिला चलता रहा उसके बाद बाबा की महा आरती कर भक्तो को प्रसाद ग्रहण कर सेकड़ो की सख्या मे आये भक्त अपने अपने घर गये।

बोलसा श्री श्याम सखा मित्र मंडल के द्वारा वह कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमे,अशोक बैरागी,ईश्वर बैरागी,प्रदीप जी पाटीदार,रवि पाटीदार,मानक पाटीदार,आशीष जी पड़ियार,ऋतुराज जी राजपूत,कमलेश जी पाटीदार,बसंती लाल जी पाटीदार के द्वारा इस कार्यक्रम को सफल बनाने मे पूर्ण रूप से समर्पित रहे।

Exit mobile version