श्रृंगैश्वर धाम के गादीपति महंत रामेश्वर गिरी जी महाराज एवं पूर्व विधायक सुश्री निर्मला भूरिया के शुभ हाथों से फीता काटकर किया गया मेले का शुभारंभ
झाबुआ से चंद्रशेखर झाबुआ
झाबुआ रामा/झिरी बाबा देव(झीरी) बगास्या बाबजी मेले का हुआ शुभारंभ। इस शुभ अवसर पर बाबा देव की सर्वप्रथम महाआरती उतारी गई। एवं श्रृंगैश्वर धाम के महंत रामेश्वर गिरी जी महाराज एवं पूर्व विधायक सुश्री निर्मला भूरिया, जिला पंचायत उपाध्यक्ष अकमाल सिंह डामोर, बाल कल्याण समिति सदस्य महेंद्र राठौर, परम श्रद्धेय ब्रह्मचारी मोहन जी डामर, मुख्य अतिथियों द्वारा फीता काटकर मेले का शुभारंभ किया गया। मेले में छोटे-छोटे बच्चों के मनोरंजन के साधन झूला चकरी, बड़े झूले, मिकी माउस, मौत का कुआं, महिलाओं के सौंदर्य प्रसाधन फैंसी आइटम की दुकानें, नाश्ते पानी की दुकानें के स्टाल भी लगाए गए। आपको बता देगी की हर वर्ष की तरह यह मेला 7 दिन तक चलेगा।
इस अवसर पर यह थे। उपस्थित:–
श्रीमहंत रामेश्वरगिरी जी महाराज गादीपति श्रंगेश्वर महादेव धाम,
परम श्रद्धेय ब्रह्मचारी मोहन डामर शिवकुंड महादेव धाम ,बेकलदा,
यशोवर्धन सिंह राठौर
राजा साहब ठिकाना उमरकोट
सुश्री निर्मला जी भूरिया पूर्व विधायक पेटलावद
अकमाल सिंह जी डामोर
जिला पंचायत उपाध्यक्ष झाबुआ
कुलदीप जी चौहान अध्यक्ष युवा मोर्चा – जिला झाबुआ
आस पास के सभी सरपंचगण
सरपंच – पालेड़ी ,दूधी, देवली ,सदावा ,आमलीपाड़ा, आम्बा
सरपंच भी उपस्थित थे।