Uncategorized

आयुष्मान भव: अभियान का हुआ शुभारंभ।

आयुष्मान भव: अभियान का शुभारंभ महामहिम राष्ट्रपति द्वारा 13 सितंबर को किया गया।

सेवा पखवाड़ा का आयोजन 17 सितंबर से 2 अक्टूबर 2023 तक किया जाएगा।

आयुष्मान सभा का आयोजन 2 अक्टूबर 2023 को प्रत्येक ग्राम पंचायत में किया जाएगा।

झाबुआ से चंद्रशेखर राठौर।

झाबुआ 13 सितम्बर, 2023 को झाबुआ कलेक्टर द्वारा बताया गया है की 17 सितंबर से 31 दिसंबर 2023 तक चलने वाले आयुष्मान भव: अभियान के अंतर्गत सेवा पखवाड़ा, आयुष्मान आपके द्वार 3.0, आयुष्मान मेला एवं आयुष्मान सभा का आयोजन किया जाना है।

सेवा पखवाड़ा का आयोजन 17 सितंबर से 2 अक्टूबर 2023 तक किया जाएगा, इस दौरान आयुष्मान भव: अभियान, स्वच्छता अभियान, रक्तदान शिविर एवं अंगदान अभियान का आयोजन किया जाएगा। आयुष्मान आपके द्वार 3.0 का विशेष अभियान 17 सितंबर से संचालित करते हुए समस्त पात्र हितग्राहियों का आयुष्मान कार्ड बनाए जाएगे। आयुष्मान मेलों का आयोजन उप स्वास्थ्य केंद्रों, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में किया जाएगा, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में आयोजित होने वाले आयुष्मान मेले में चिकित्सा महाविद्यालय के विभिन्न विशेषज्ञों द्वारा सेवाएं दी जाएगी।

आयुष्मान मेलों का मुख्य उद्देश्य जनसमुदाय का स्वास्थ्य परीक्षण किया जाना जिससे स्वास्थ्य परीक्षण कर स्वास्थ्य संवर्धन, जांच कर बीमारियों की पहचान की जा सके। जनसमुदाय के मध्य विभिन्न स्वास्थ्य योजनाओं जैसे आयुष्मान कार्ड, सिकल सेल, टीबी, टीकाकरण, आभा आईडी की जानकारी को पहुंचाए जाने हेतु आयुष्मान सभा का आयोजन 2 अक्टूबर 2023 को प्रत्येक ग्राम पंचायत में किया जाएगा।

जिले से वर्चुली रूप से जुड़े इस कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एके मिश्रा, सिविल सर्जन डॉ.मालवीय, ब्रह्मकुमारीज जयंती, डॉ एल.एस.राठौर,जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. गडरिया,पद्मश्री शांति रमेश परमार, सामाजिक महासंघ से हरीश कुमार शाह,संकल्प ग्रुप से आशा त्रिवेदी, निजी चिकित्सक संघ से डॉ अरविंद दातला, जिला क्षय अधिकारी डॉ सावंत अजनार, जिला मीडिया अधिकारी प्रेम डेनियल, जिला एपिडेमियोलॉजिस्ट डॉ. राम, जिला कम्युनिटी मोबिलाइजर मुकेश यादव, जिला एम एंड ई प्रणय टेभरे, सीपीएचसी सलाहकार कैलाश चरपोटा, डाटा मैनेजर सोनल कुमार नीमा, नर्सिंग छात्राएं एवं वरिष्ठ नागरिक उपस्थित रहे।

मंच संचालन जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ राहुल गणावा ने किया।

Disha Express Is A India's Best National News And Advertisement Network.

What's your reaction?

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *