Featured

आयो रे आयो नीले घोड़लिया वालों बाबो आयो के नारो के साथ 7 वी पैदल यात्रा निकली गई

झाबुआ जिला प्रमुख ब्यूरो चीफ चंद्रशेखर राठौर

झकनावदा से हर साल एक जत्था बाबा रामदेव बाबा की पैदल यात्रा निकलती हे उसी को देखते हिये इस साल भी बाबा रामदेव के दर्शन के लिए 20 लोगो का एक समूह रामदेवारा जाने को आज तैयार हुआ है जो की इनकी 7वीं पैदल यात्रा होना बताया गया है। ओर लगभग 15 दिन की पैदल यात्रा कर बाबा के दर्शन होंगे।

इस बिच इन पैदल यात्रियों को महाकाल मित्र मंडल के द्वारा झकनावदा के 5 कमी दूरी पर चाय पानी ओर बिस्किट की व्यवस्था कर इनकी यात्रा मंगलमय हो इसी कामना के साथ इनका स्वागत किया गया ।

Exit mobile version