झाबुआ जिला प्रमुख ब्यूरो चीफ चंद्रशेखर राठौर
झाबुआ पुलिस अधीक्षक द्वारा झाबुआ जिले की आम जनता को हेलमेट लगाने हेतु प्रेरित किया जा रहा है। जिससे की पूरे जिले मे जागरूकता के लिये झाबुआ पुलिस के माध्यम से जो अभियान चलाया जा रहा हैं। उसको देखते हुए पेट्रोल पंप, ट्रेफिक चौराहा, सार्वजनीक स्थान, स्कूल में लोगो को हेलमेट लगाने एवं दुसरो को भी हेलमेट लगाने हेतु प्रेरित करने के लिए जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस द्वारा बताया गया कि बाइक पर बैठो वैसे ही हेलमेट लगा लेना चाहिए। यह हेलमेट आपको ही सुरक्षा प्रदान करता है। कई बार देखा गया है कि वाहन दुर्घटना में बाइक सवारों को सिर पर गंभीर चोट आती हैं, जिसके बाद परिवार के लोगों को काफी परेशानी होती है। ऐसे में अगर हेलमेट होगा तो आपको बाइक पर सुरक्षा प्रदान करेगा।
प्रारंभिक अभियान चलाकर पुलिस द्वारा लोगो को हेलमेट लगाने हेतु जागरूक किया जा रहा है। इसके बावजुद यदि कोई पालन नहीं करता है तो फिर चालानी कार्यवाही जिले के सभी थाना एवं चौकी क्षेत्रों में की जावेगी।