Crime NewsFeaturedNewsPolitics

लोक सेवा केंद्र पर आय जाति ओर मूल निवासी बनाने की लग रही भीड़।

झाबुआ जिला प्रमुख ब्यूरों चीफ चंद्रशेखर राठौर

पेटलावाद तहसील के अंतर्गत आने वाले सभी गाव के लोग अपने बच्चों की शिक्षा के लिए दिखे जागरुक अपने निजी कार्य छोड़ बच्चों के लिए निकल पड़े कागज बनवाने ओर सभी पहुंच रहे हे लोक सेवा केंद्र पेटलावाद मे ।
अब क्या है वहा की प्रोसेस।

फार्म के साथ मे सम्पूर्ण कागज लगाना है अनिवार्य एक भी कागज कम हुआ तो वापस।
अब कागज मे शामिल है आधार कार्ड, समग्र आईडी, पंचायत प्रमाण पत्र, पटवारी से आवेदन उस पर पटवारी के हस्ताक्षर उसके बाद आर आर वी के हस्ताक्षर, स्कूल के प्राचार्य केंद्र हस्ताक्षर, ओर पावती की फोटो काफी, खाता खसरा नकल, मोबाईल नंबर, आवेदक का काफी केंद्र साथ फार्म जमा करने पर 50 रुपये जमा करने। उसके बाद भी 15 से 20 दिन बनाने की प्रोसेस तब होता है जाति का प्रमाण पत्र जारी।

अब जानता हो रही परेशान कैसे

पंचायत मे सरपंच के हस्ताक्षर के लिए जाना उसके बाद स्कूल के प्रिंसिपल केंद्र पास जाना अभी सर नहीं हैं चुनाव ड्यूटी पर हैं बाद मै आना उसके बाद पटवारी कल मिलूंगा। राजस्व विभाग अभी चुनाव में लगे हुए है। पावती की नकल निकलने मे 100 रुपये लगेंगे अभी सर्वर नही कम कर रहा है बैठो अभी ।

इतनी समस्या के बाद भी स्कूल के टीचर को जाति प्रमाण पत्र मांगने की जल्दी।

अब क्या करे इतनी समस्या होने बाद भी अपने बच्चे केंद्र भविस्य केंद्र लिए दौड़ाना ओर अभी समय चल रहा हैं खेती मे बोवानी का इधर दवा छिड़काव करना। ओर कही कही तो चुनाव लड़ रहे उम्मीदवार की आफसी बड़ास निकलना ऐसे मे क्या करे जानता। फिर भी बैठे बैठे करते अपनी बारी आने का इंतजार ओर दिनभर की भगा दौड़ी। इतनी परेशानी केंद्र बाद भी निराशा मिलती हैं सभी की खरी खोटी सुनाने केंद्र बाद भी इंसान मोन रहता हैं अपने बच्चों के भविष्य के लिए।

Disha Express Is A India's Best National News And Advertisement Network.

What's your reaction?

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *