दलोदा के भावगढ़ फंटे पर रात में करीबन 12 से एक के बीच शराबियों ने मचाया उत्पाद |

विक्रम सिंह राजपूत की रिपोर्ट

*इंदौर पासिंग ऑल्टो कार एमपी 09 CY 4795 मैं सवार चार-पांच लोगों ने मिलकर एक पेट्रोल पंप कर्मचारियों के साथ करी मारपीट भावगढ़ फंटे पर स्थित पेट्रोल पंप पर गए और पेट्रोल भरने की नोजलों को नुकसान पहुंचाया इसके बाद वहां के कर्मचारी ने उनको मना किया तो कर्मचारी को गाली गलौज करते हुए आगे बढ़ गए वहीं चौराहे पर स्थित होटल पर आकर रुके रेस्टोरेंट पर जिसका पीछा करते हुए कर्मचारी आए तो उन्होंने पेट्रोल पंप कर्मचारी के साथ मारपीट शुरू कर दी जिससे पेट्रोल पंप कर्मचारी ने जैसे तैसे अपनी जान बचाकर वहाँ से भागे, प्राप्त जानकारी के अनुसार यह घटना रात में 12:30 से 1 के बीच की है जिसमें कर्मचारी के साथ बुरी तरह से मारपीट की गई और गाड़ी भी ऊपर चढ़ाने की कोशिश भी की गई। कर्मचारी ने जैसे-तेसे वहां से भाग कर अपनी जान बचाई, रात में भावगढ़ फंटे पर आए दिन बाहर से आने वाले इस तरह से शराब पीकर उत्पात मचाते है। हालांकि पेट्रोल पंप कर्मचारी ने सुबह पेट्रोल पंप मालिक को बुलाकर दलोदा थाने पर सारी जानकारी के साथ FIR दर्ज करवादी है एवं कर्मचारी का मेडिकल भी दलोदा पुलिस द्वारा करवाया गया है।
जिस तरह पुलिस दिन में चालानी कार्रवाई करती है उसी प्रकार सप्ताह में 3 दिन रात में भी चालानी कार्रवाई के लिए पॉइंट लगाने चाहिए ताकि ऐसी बिगड़ी औलादे पर भी शिकंजा कसा जाए। अब देखना होगा कि फरियादी द्वारा fir दर्ज होने के बाद दलोदा पुलिस इस मामले में संज्ञान ले कर क्या कार्यवाही करती है।

सकारात्मक तथ्य

फरियादी द्वारा दलोदा थाना पर घटना की जानकारी देने पर तुरंत FIR दर्ज कर ली गयी। पुराने मामलों जैसे आवेदन ले कर इति श्री नही की गई।

Exit mobile version