झाबुआ से चंद्रशेखर राठौर
झाबुआ 18 मार्च, 2023 को कलेक्टर जिला झाबुआ के आदेशानुसार मध्यप्रदेश शासन योजना, आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग मंत्रालय भोपाल द्वारा जारी की गई अधिसूचना के तहत मध्यप्रदेश जिला योजना समिति के नगरीय क्षैत्र के सदस्य के निर्वाचन कार्य हेतु 24 मार्च 2023 को पीठासीन अधिकारी श्री एल.एन गर्ग डिप्टी कलेक्टर झाबुआ के नेतृत्व में कार्य संपादित करने हेतु श्री एम.एम.रावत उप संचालक कृषि विभाग झाबुआ एवं रविपाल मौरी सहायक संचालक, पिछडा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण विभाग जिला झाबुआ को सहायक पीठासीन अधिकारी नियुक्त किया गया है।
नगरीय क्षैत्र के सदस्यों के निर्वाचन हेतु नगरीय निकाय के सदस्यों का सम्मिलन भी किया जाना है
कलेक्टर जिला झाबुआ के पत्रानसुार म.प्र. जिला योजना समिति अधिनियम 1995 के अंतर्गत गठित की जाने वाली जिला योजना समिति में 01 नगरीय क्षैत्र के सदस्यों के निर्वाचन हेतु नगरीय निकाय के सदस्यों का सम्मिलन 24 मार्च 2023 को प्रातः 01 बजे कलेक्टर कार्यालय झाबुआ में सभाकक्ष में आयोजित किया गया है।
म.प्र. जिला योजना समिति सदस्य निर्वाचन हेतु सहायक पिठासिन प्रधिकारी नियुक्त किए गए है
कलेक्टर जिला झाबुआ के आदेशानुसार मध्यप्रदेश शासन योजना, आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग मंत्रालय भोपाल द्वारा जारी की गई अधिसूचना के तहत मध्यप्रदेश जिला योजना समिति के निर्वाचन कार्य हेतु 24 मार्च 2023 को निर्वाचन कार्य सूचारू रूप से संपादित कराने हेतु नगरीय क्षैत्र के लिए श्री एस के चैहान सहायक सांख्यिकी अधिकारी एवं श्री संदीप कनेश, अन्वेषक जिला योजना एवं सांख्यिकी कार्यालय झाबुआ को आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराने एवं समय-सीमा पर अंदर बाहर के कार्य हेतु नियुक्त किया गया है।