किसी भी प्रकार से निर्वाचन क्षेत्र पर समस्या हो तो सम्पर्क कर सकते हैं।
झाबुआ जिला प्रमुख ब्यूरो चीफ चंद्रशेखर राठौर
झाबुआ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (स्थानीय निर्वाचन) जिला झाबुआ के आदेश दिनांक 25 सितम्बर में सचिव मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग के पत्र क्रमांक एफ-43 पी. एन-01/2022/तीन/1357 भोपाल दिनांक 16 जुलाई के अनुसार नगरीय निकायों के आम निर्वाचन 2022 मतगणना के संबंध में निर्देश जारी किए गए है।
उक्त पत्र के बिन्दु क्रमांक-3 में निर्देशित किया गया है कि अधिकांश जिलों में 01 दिवस में एम से अधिक नगरीया निकायों की मतगणना की जा रही है, ऐसी स्थिति में प्रेक्षक की प्रत्येक निकायों में उपस्थिति संभव नहीं होने से राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त प्रेक्षक मतदान दिवस में मुख्यालय की या सबसे बडे निकाय में उपस्थित रहेंगे।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा एस से अधिक ऐसे प्रत्येक निकाय के लिय प्रेक्षक से चर्चा करके प्रथम अथवा द्वितीय श्रेणी के अधिकारी को प्रेक्षक के सहायक के रूप में
करेंगे।
अतः निम्नानुसार अधिकारियों को झाबुआ जिले की नगरीय निकाय में मतगणना दिनांक 30 सितम्बर के लिए प्रेक्षक के सहायक के रूप में नियुक्त किया जाता हैः- 1. जिला आबकारी अधिकारी झाबुआ शादाब सिद्दीकी मो. नम्बर. 9827266445 को पेटलावद नियुक्त किया गया है, 2. वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख, कृषि विज्ञान केन्द्र झाबुआ आई.एस.तोमर मों. नम्बर 9425188028 को थांदला नियुक्त किया गया है, 3. प्राचार्य डॉ. ए.पी.जे.अब्दुल कलाम यू टी आई झाबुआ मों. नम्बर 8305913291 को राणापुर नियुक्त किया गया है।
उपरोक्त अधिकारी आवंटित निकायों में प्रेक्षक के सहायक के रूप में उपस्थित रह कर गणना के प्रत्येक चक्र के गणना परिणामों की जांच कर एक प्रति अभिलेख में रखेंगें।
नियुक्त सहायक अधिकारी मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त प्रेक्षक महेशचन्द्र चौधरी (सेवानिवृत आइ.ए.एस) मों. नम्बर 7000303626 के मार्गदर्शन में कार्य करेंगे। ये आदेश तत्काल प्रभावशील होगा।