झाबुआ जिला प्रमुख ब्यूरो चीफ चंद्रशेखर राठौर
झाबुआ 12 जुलाई 2022 सचिव उर्जा विभाग, भारत सरकार, नई दिल्ली के अर्ध शासकीय पत्र क्रमांक 8-28/12/2021 दिनांक 02/07/2022, एवं प्रमुख सचिव, मध्यप्रदेश शासन उर्जा विभाग मंत्रालय भोपाल के पत्र क्रमांक एफ, 03/37/2017/13 दिनांक 05/07/2022 में दिये गये निर्देशों के परिपेक्ष्य में आजादी का अमृत महोत्सव के तहत दिनांक 25 जुलाई, 2022 से 30 जुलाई 2022 के दौरान पेटलावद विकास खंड-पेटलावद एवं झाबुआ विकास खण्ड मुख्यालय पर ‘‘उज्जवल भारत एवं उज्जवल भविष्य एक दिवसीय उत्सव मनाया जायेगा।
झाबुआ विकास खण्ड एवं पेटलावद विकास खण्ड मुख्यालय पर ‘‘उज्जवल भारत एवं उज्जवल भविष्य‘‘ Power@2047 उत्सव मनाने हेतु अधिकारियों को दायित्व सौंपे गये हैं। जिसमें कार्यक्रम के दौरान पोस्टर एवं फिल्में प्रदर्शन हेतु उपलब्ध कराना अनुराग मौर्य, समूह वरिष्ठ प्रबंधक एनएचपीसी लिमिटेड,औकारेश्वर पावर स्टेशन, सिद्ववरकूट खण्डवा मो. नम्बर 9399411007, कार्यक्रम के दौरान 02 नुक्कड नाटक प्रशांत आर्य सहायक आयुक्त आदिवासी विकास झाबुआ मो. नम्बर 9425403612, सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रशांत आर्य सहायक आयुक्त आदिवासी विकास झाबुआ मो. नम्बर 9425403612, विद्युतीकरण योजनाओं से लाभान्वित हितग्राहियों से उनके व्यक्तिगत अनुभवों का साझा करना सुखदेव मंण्डलोई कार्यपालन यंत्री संचा-संधा म.प्र.प.क्षे. वि.वि.कं.लि.झाबुआ मो.नम्बर 8989983929, कार्यक्रम के पूर्व एवं पश्चात प्रेस विज्ञप्ति जारी करना सुधीर कुशवाह जिला जनसंपर्क अधिकारी झाबुआ मो.नम्बर 9425970774, कार्यक्रम के आयोजन की संपूर्ण व्यवस्था, आजिविका परियोजना अधिकारी जनपद पंचायत पेटलावद अर्पित तिवारी आजिविका परियोजना अधिकारी जनपद पंचायत पेटलावद मो. नम्बर 9425033264, आजिविका परियोजना अधिकारी जनपद पंचायत झाबुआ अर्पित गुप्ता आजिविका परियोजना अधिकारी जनपद पंचायत झाबुआ उपरोक्तानुसार अधिकारीगण आसपी समन्वय बनाकर उक्त कार्यक्रम का आयोजन कर सफल बनायेंगे।