
विक्रम सिंह राजपूत की रिपोर्ट
25/09/2023
इंदौर से चलकर जोधपुर जा रही बस का कुछ दिन पहले खाचरोद के समीप फर्ना खेड़ी फंटा पर एक्सीडेंट हुआ था जिसमें कई यात्री घायल हुए थे बीती रात्रि लगभग 1 बजे के करीब अशोक ट्रेवल्स की बस जो कि मंदसौर से अहमदाबाद जा रही थी प्रताप नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाली पहाड़ी पर चढ़ते वक्त आगे जा रहे ट्रेलर के द्वारा स्पीड ब्रेकर आने पर ब्रेक लगाए जाने पर उसे जा टकराने के बाद पहाड़ी से जा टकराई इस भीषण दुर्घटना में दो लोगों की मृत्यु हो गई और दो लोग गंभीर घायल बताए जा रहे हैं प्रताप नगर पुलिस थाने से प्राप्त जानकारी के अनुसार जगदीश पिता सेनाराम उम्र 70 वर्ष निवासी दलोदा रेल जोकि मंदसौर दलोदा थाना दलोदा रेल के निवासी है एवं प्रहलाद ठाकुर उम्र 35 वर्ष निवासी शामगढ़ मंदसौर जिला का रहने वाला जो की बस का खल्लासि बताया जा रहा है इस दुर्घटना में इन दोनों की मृत्यु हो गई है बस क्रमांक एमपी 14- पी ए- 0454 अशोक ट्रेवल्स मंदसौर की बस में जो व्यक्ति घायल हुए हैं उनके नाम महेश पिता साकल राम उम्र 37 वर्ष निवासी मालनखेड़ा जावरा व संतोष पुत्र जगदीश दमामी उम्र 40 वर्ष निवासी दलोदा रेल मंदसौर थाना क्षेत्र दलौदा बताए जा रहे हैं बस में सवार अन्य लोगों की को भी मामूली चोटे आई हैं
