ट्रैन स्टॉपेज शुरू होने की खबर मिलते ही आतिशबाजी कर खुशियां मनाई।

सुवासरा- पंकज बैरागी
सुवासरा नगर में बुधवार को भाजपा नेताओं ने दोपहर 2 बजे पुराना बस स्टैंड पर बंद हुए ट्रैन स्टॉपेज शुरू होने की खबर मिलते ही आतिशबाजी कर खुशियां मनाई। हालांकि अभी स्टॉपेज किस तारीख से होंगे इसकी जानकारी नही है। बुधवार को सोशल मीडिया पर जैसे ही नगर के स्टेशन पर कोरोनाकाल में बंद हुई चार ट्रेनों के पुनः स्टॉपेज के नोटिफिकेशन की खबर आयी नगरवासियों ने सोशल मीडिया पर सांसद, केबिनेट मंत्री को बधाइयां देना शुरू कर दी। ये वही ट्रेनें है जिनका कॉंग्रेस शासन में स्टॉपेज स्वीकृत हुए थे। और कोरोनाकाल मे बंद कर दिये गए थे। विगत एक वर्ष से भी अधिक समय से नगरवासी आपदा प्रबंध समिति के साथ इन स्टॉपेज को शुरू करने के लिए प्रयासरत थे।
नगर में इस बात की भी चर्चा है कि जो भाजपा नेता विगत एक वर्ष से बंद स्टॉपेज ट्रेनों के लिए नगरवासी के साथ किसी आंदोलन में कहीं नजर नही आये वे आज चौराहे पर आतिशबाजी कर खुशियां मना रहे थे।

इन ट्रेनों के स्टॉपेज का नोटिफिकेशन जारी हुआ।
1.जोधपुर इंदौर एक्सप्रेस 12466/65
2.पुणे जयपुर एक्सप्रेस। 12939/40
3.मुम्बई जयपुर एक्सप्रेस 12955/56
3.बांद्रा बरौनी अवध एक्सप्रेस 19037/38
10 साल पहले कॉंग्रेस नेताओ ने जोधपुर इंदौर ट्रैन के स्टॉपेज की खबर मिलने पर जिस चौराहे पर आतिशबाजी की थी। उसी चौराहे पर बुधवार को भाजपा नेताओं ने बंद ट्रेनों के स्टॉपेज पुनः शुरू होने की खुशी में आतिशबाजी की।

Exit mobile version