मंदसौर जिला पंचायत की बैठक में उपयुक्त निर्देश दिए गए, सुधारों की आवश्यकता है।

विक्रम सिंह राजपूत की रिपोर्ट

जिला पंचायत मंदसौर की सामान्य प्रशासन व साधारण सभा की बैठक संपन्न हुई ।जिसके अध्यक्षता जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती दुर्गा डॉक्टर विजय पाटीदार ने की। इस बैठक में जिला पंचायत उपाध्यक्ष, सभापति, सदस्य गण के साथ-साथ विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे ।सामान्य प्रशासन की बैठक में तिमाही बजट की स्वीकृति के साथ-साथ जिला पंचायत की बैठकों में विधि एवं वित्त विशेषज्ञ की नियुक्ति और जिले में स्वच्छता के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली पंचायत को श्री नरेंद्र मोदी उत्कृष्ट स्वच्छ ग्राम पंचायत का प्रमाण पत्र देने का संकल्प पारित हुआ । साधारण सभा की बैठक में अध्यक्ष एवं सदस्यों द्वारा प्रभारी खनिज अधिकारी श्रीमती भावना सिंगर के कार्यों के प्रति गहरी नाराजगी व्यक्त की गई और इन्हें अपने कार्यों में सुधार लाने और जनप्रतिनिधियों के पत्रों का समय पर उत्तर देने हेतु निर्देशित किया गया। सदस्यों द्वारा बताया गया कि खनिज अधिकारी के उदासीन रवैये के कारण जिले में अधिकांश खदानों में चारों तरफ तार फेंसिंग नहीं होने से प्रतिवर्ष डूबने की दुखद घटनाएं घटित हो रही है। साथ ही खनिज अधिकारी की लापरवाही के कारण जिले में अवैध उत्खनन अपनी चरम सीमा पर हैं। जिस पर जिला पंचायत अध्यक्ष द्वारा खनिज अधिकारी को यह निर्देशित किया गया कि वह अपने कार्यों में सुधार लाएं अन्यथा जिला पंचायत शासन को इनके विरुद्ध कार्रवाई की अनुशंसा करेगी। बैठक में उपस्थित जल संसाधन विभाग के अधिकारियों को जिला पंचायत अध्यक्ष ने यह निर्देशित किया कि शामगढ़ सुवासरा सुषमा सिंचाई योजना में ठेकेदार द्वारा किया गया कार्य गुणवत्ता विहीन है कई जगह पाइप की गहराई 4 फीट गहरी ना होकर एक या दो फीट पर ही पाइप बिछाए गए हैं और जिससे जुताई के समय ही पाइप बाहर आ रहे हैं इस पर एक विस्तृत जांच कर मुझे अवगत कराया जाए और जहां-जहां कार्य गुणवत्ता विहीन हुआ है उसमें तुरंत सुधार लाकर क्षेत्र के किसानों को सिंचाई हेतु जल्द से जल्द पानी उपलब्ध कराया जाए। जल जीवन मिशन की उपस्थित अधिकारियों को जिला पंचायत अध्यक्ष नया निर्देशित किया कि गांव में सीसी रोड खोदकर जो पेयजल की पाइपलाइन बिछाई जा रही है उसे कार्य को जल्दी से जल्दी पूरा किया जाए और सीसी रोड को पुणे रिपेयर समय सीमा में ही किया जाए ताकि ग्राम वासियों को परेशानियों का सामना न करना पड़े।बैठक में मध्य प्रदेश सड़क विकास प्राधिकरण , लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारी भी उपस्थित रहे।

Exit mobile version