जिले में ऑनलाइन फ्रॉड को रोकने के लिए समस्त जिले की बेंको के अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गई।
झाबुआ से चंद्रशेखर राठौर
झाबुआ पुलिस अधीक्षक झाबुआ अगम जैन के निर्देशन में दिनांक 25.09.2023 को पुलिस कंट्रोल रूम झाबुआ में अति. पुलिस अधीक्षक प्रेमलाल कुर्वे, LDM अधिकारी विजय कश्यप की अध्यक्षता में जिला मुख्यालय के समस्त बैंक प्रबंधकों की एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन जिसमें कोतवाली थाना प्रभारी तुरसिंह डावर, साइबर शाखा प्रभारी निरीक्षक दिनेश शर्मा एवं बैंक ऑफ बडोदा, पंजाब नेशनल बैंक, आई डीबी आई बैंक, मध्यप्रदेश ग्रामीण बैंक, यूको बैंक, आई सी आई सी आई बैंक, एक्सीस बैंक, सेंट्र्ल बैंक ऑफ इंडीया, केनरा बैंक, बैंक ऑफ इंडीया, यूनियन बैंक, एच डी एफ सी बैंक, जिला कॉपरेटीव सेंट्र्ल बैंक, स्टेट बैंक ऑफ इंडीया के बैंक प्रबंधक उपस्थित हुए। बैठक में पुलिस एवं बैंक प्रबंधकों के बीच जिले में होने वाले ऑनलाईन अपराधों की रोकथाम हेतु त्वरित समन्वय स्थापित करने के संबंध में विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा हुई। जिसमें पुलिस द्वारा अपराधों की विवेचना के संबंध में मांगी जाने वाली जानकारी लोकल बैंक स्तर पर ही उपलब्ध कराने पर सहमति बनी। इससे जिले में ऑनलाइन फ्रॉड को रोकने में सहायता मिलेगी, इसके साथ ही उक्त जानकारीयों के संबंध में बैंकों को आने वाली समस्याओं पर भी गहनता से चर्चा की गई। उक्त आयोजित बैठक से ऑनलाइन फ्रॉड के अपराधों में कमी लाये जाने में अवश्य ही मदद मिलेगी।