शुजालपुर में होने वाली संभाग स्तरीय प्रतियोगिता में आलोट के खिलाड़ी बिखेरेंगे अपने रंग
आलोट संवाददाता अतुल वर्मा
आलोट- रतलाम में आयोजित जिला स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में आलोट विकासखण्ड के खिलाड़ीयो ने अपना दबदबा बनाया है। उक्त प्रतियोगिता में आलोट विकासखण्ड ने लगभग 20 मेडल हासिल किए जिसमे 12 स्वर्ण व 8 रजत शामिल है। अलीशा( गोला फेंक में प्रथम स्थान), मेघा (डिस्क में प्रथम स्थान), शारदा(600 मीटर रेस में प्रथम स्थान), पायल योगी( 100 मीटर, 200 मीटर व 400 मीटर में प्रथम स्थान), अर्पिता प्रजापत (200 मीटर में प्रथम स्थान), रानू पाटीदार ( 400 मीटर प्रथम स्थान), शंकर डाबी(400 मीटर में प्रथम स्थान ), बोड़ाना(1500 मीटर व 100 मीटर में प्रथम स्थान), निर्मला राठौर( 100 मीटर, 200 मीटर व 400 मीटर रेस में प्रथम स्थान) पर रहे। वही विशाल ( गोला फेंक में द्वितीय स्थान), पायल ( 1500 मीटर रेस में द्वितीय स्थान), राहुल (भाला फेंक में द्वितीय स्थान), ईश्वर सिंह(लॉन्ग जम्प व 800 मीटर रेस में द्वितीय स्थान), विजयपाल(1500 मीटर रेस व लांग जम्प में द्वितीय स्थान), आरती(600 मीटर रेस में द्वितीय स्थान), लाल सिंह(3000 मीटर में तृतीय स्थान) पर रहे।
खिलाड़ियों के चयन होने पर आलोट स्पोर्टस एसोसिएशन के सचिव अतुल वर्मा ने बताया कि जिला स्तरीय प्रतियोगिता में चयनित छात्र छात्राए संभाग स्तरीय प्रतियोगिता जो कि शुजालपुर में आयोजित होगी वहाँ रतलाम जिले का प्रतिनिधित्व करते नजर आएंगे। खिलाड़ियों की सफलता पर खेल एवम युवा कल्याण विभाग युवा समन्वयक दुर्गाशंकर मोयल, शासकीय माध्यमिक विद्यालय कराड़िया से बद्रीलाल बसेर, शासकीय एकीकृत हाईस्कूल विद्यालय विक्रमगढ़ से विनोद सिसोदिया, लक्ष्मण सिंह कटारा, इमरान मुल्तानी, शासकीय माध्यमिक विद्यालय लूनी से साबिर मंसूरी, ज्योतिलाल मईड़ा, गोकुल सिंह चौहान, सुरपाल भाटी, शम्भू सिंह चौहान, शासकीय कन्या विद्यालय से हुकुमचंद देवल आदि ने खिलाड़ियों के चयन पर हर्ष व्यक्त किया है। वही अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद आलोट इकाई द्वारा खिलाड़ियों का स्वागत कर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।