Featured

नशे के सेवन ओर बिना हेलमेट के गाड़ी चलाने को लेकर झाबुआ जिले की समस्त पुलिस बल लगातार समझाइश दे रहे है।

झाबुआ जिला प्रमुख ब्यूरो चीफ चंद्रशेखर राठौर

नशे का सेवन, आपके स्वास्थ के साथ सामाजिक प्रतिष्ठा को भी बर्बाद कर देता हैं
आज माध्यमिक विद्यालय देवीगढ़ एवं माधोमुरा स्कूल में बच्चों को नशा मुक्ति के संबंध में जानकारी दी और बताया गया कि लोग नशा करते है तो अपना व अपने परिवार का नाश करने लगते है। जिले के विभिन्न स्कुलों में 500 से अधिक बच्चों को नशे के दुष्प्रभाव के बारे में जानकारी दी गई एवं यह बताया कि नशे के सेवन से आपके जीवन पर नकारात्मक असर पड़ता है और इससे आपका कॅरियर व जीवन दोनों प्रभावित होते है।

ग्राम मोहनपूरा फाटा में लोगों को नशा से दूर रहने की समझाइश दी गई एवं बताया गया कि नशा एक सामाजिक बुराई है। यदि इसे जड़ से समाप्त करना है तो आमजन पुलिस का सहयोग अवश्य करें। पुलिस टीम द्वारा जिले के विभिन्न क्षेत्र में जाकर लोगों को बताया गया कि नशे से न केवल वर्तमान बल्कि भावी पीढि़या भी बर्बाद हो जाती है। शरीर का भी नाश होता है और धन का भी। इसके अलावा सामाजिक प्रतिष्ठा भी खराब होती है, इसलिए नशे के सेवन से दूर रहने में ही भलाई है।

दिनांक 19.10.2022 को अवैध शराब के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 20 प्रकरण बनाए जाकर 173.16 लीटर कुल कीमती 38480 /- रुपए की अवैध शराब को जप्त किया गया।

झकनावदा झकनावदा के ग्राम मोकमपुरा माध्यमिक विद्यालय मैं छात्र छात्राओं को नशा मुक्ति के दुष्प्रभाव तथा वाहन चलाते समय हेलमेट पहनना के संबंध में समझाइश दी गई साथ हि झकनावदा कस्बे में नशा मुक्ति के दुष्प्रभाव तथा वाहन चलाते समय हेलमेट पहनकर चलाने की समझाइश दी गई

Exit mobile version