झाबुआ जिला प्रमुख ब्यूरो चीफ चंद्रशेखर राठौर
झाबुआ 18 जुलाई, 2022 कलेक्टर सोमेश मिश्रा की अध्यक्षता में समयावधि पत्र (टीएल) की बैठक आयोजित थी। मिश्रा ने बैठक में निर्देश दिए की सीड बॉल अभियान में सभी जिला अधिकारी अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें। आज बैठक में कलेक्टर महोदय को सीड बॉल की टोकनी भेंट की गई। जिसे जिले के विभिन्न ग्रामों में रोपित कर जिले को हरा भरा करने में पहला कदम होगा। आगामी दिवस मे अत्यधिक बारिश संभावित है इस लिए तत्काल सडकों की मरम्मत की जाये। विभाग अपनी जिम्मेदारी से कार्य करे आम जन को सडक के कारण कोई परेशानी न हो। पुल-पुलिया में संकेतक अवश्य लगाए नगरी क्षेत्र में भी खुले ड्रेनेज नहीं रहे इसके अतिरिक्त नालिया की साफ-साफाई तत्काल कि जाना सुनिश्चत करें। नगरी क्षेत्र में जल भराव के कारण एवं ड्रेनेज के कारण कोई समस्या उत्पन्न न हो।
मिश्रा ने निर्देंश दिये की नवीन शैक्षणीक सत्र प्रांरम्भ हो चुका है स्कूलों के लिए पाठय पुस्तके उपलब्ध हैं तत्काल वितरण सुनिश्चत करें। गणवेश की व्यवस्था भी सुनिश्चत करे। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व इसकी नियमित समिक्षा करे। विधानसभा प्रश्नों का प्रतिउत्तर समय सीमा में प्रस्तुत हो। घर-घर तिरंगा अभियान, उर्जा साक्षरता अभियान की समीक्षा की जावे एवं अनुभाग स्तर एवं जनपद स्तर पर समीक्षा करें। मनरेगा के अंतर्गत अमृत सरोवर तालाब सभी विकास खंडों में बनाये गये है। यहा पर मत्स्य विभाग तत्काल मछली के बीज यहां पर डाले एवं मत्स्य उत्पादन के लिए विशेष प्रयास करे।
समायवधि पत्रों, सीएम हेल्पलाइन, सीएम विजिट, का निराकरण करें। कृषि विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे खरीफ फसलों के प्रकरणों में जांच तत्काल करें प्रतिदिन दुकानों पर विक्रय किए जाने वाले खाद्य/बीज/दवाईयों की भी जांच करें एवं इसका प्रेस नोट भी जारी करें। उर्वरक की पर्याप्त उपलब्धता रहे।
बैठक में मिश्रा ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे प्रतिदिन सिकलसेल से संबंधित जांच हेतु प्रति विकास खण्ड एवं 1000 लोगों की जांच अनिवार्य रूप से करें एवं प्रतिदिन सायं मुझे अवगत कराए।
सीएम हेल्पलाईन के यदि 500 दिवस से उपर एवं 300 दिवस एवं 100 दिवस से अधिक लंबित प्रकरणों का तत्काल निराकरण सुनिश्चित करे। लंबित प्रकरणों की जानकारी भी अनिवार्य रूप से लावे एवं प्रतिवेदन को पोर्टल पर दर्ज करे।
मिश्रा ने निर्देश दिए कि आयुष्मान कार्ड बनाए जाने में तत्काल कार्यवाही सुनिश्चित करें। इसके अतिरिक्त सिकलसेल के प्रकरणों में जांच का दायरा तत्काल बढाए एवं वांछित प्रगति से प्रतिदिन अवगत कराए। पूर्व से निर्मित तालाबों एवं अन्य जल संरचनाओं के आस-पास सघन वृक्षारोपण करें एवं सीड बॉल का उपयोग करें। नेहरू युवक केन्द्र जन अभियान परिषद एवं स्कूल विभाग अपनी अहम भागीदारी सुनिश्चित करें।
किसानों युरिया खाद्य एवं बीज की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करें। तहसीलदार अपने क्षेत्र में तत्काल निरीक्षण सुनिश्चित करे। बस्ती विकास के कार्य तत्काल पूर्ण करे।
बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सिद्धार्थ जैन, अपर कलेक्टर एस.एस. मुजाल्दा, संयुक्त कलेक्टर सुनील झा, डिप्टी कलेक्टर तरूण जैन, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व झाबुआ एल.एन.गर्ग, अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत दिनेश वर्मा, सीएमएचओ डॉ. जे.पी. एस.ठाकुर एवं समस्त जिला अधिकारी उपस्थित थे। वीडियों कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पेटलावद शिशिर गेमावत, थांदला अनिल भाना, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती प्रीति संघवी, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मेघनगर श्रीमती अंकिता प्रजापति एवं समस्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत समस्त तहसीलदार, समस्त बीएमओ, समस्त सीएमओ, समस्त सीईओ, जनपद पंचायत जुडे थे।