Featured

ग्राम पंचायत कलाकड़ावध बड़ी में पीठासीन अधिकारियों ने मतगणना के बाद धांधली कि ऐसा आरोप सरपंच उम्मीदवार लगा रहे हैं।

झाबुआ जिला प्रमुख ब्यूरो चीफ चंद्रशेखर राठौर

झाबुआ ब्लॉक के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायतों कलावत बड़ी 1 जुलाई को चुनाव संपन्न हुए हैं पंच और सरपंच के मतगणना उसी दिन का प्रत्याशियों को मतदान केंद्र के पीठासीन अधिकारियों द्वारा किसे कितने मत प्राप्त हुए हैं का अधिकृत पत्र प्रदान करना था परंतु के रावत बड़ी में पीठासीन अधिकारियों ने दो मतदान केंद्रों पर बदमाशी की है ऐसा आरोप भाजपा की ओर से सरपंच का चुनाव लड़ रहे हैं कमल डामोर ने लगाया है
डामोर का कहना है कि पीठासीन अधिकारियों द्वारा मतदान क्रमांक 176 एवं मतदान क्रमांक 178 सरपंच पद पर किस को कितने मत मिले हैं क अधिकृ त पत्र भाजपा प्रत्याशी को अभी तक नहीं दिया है डामोर का कहना है कि बाकी सभी मतदान केंद्रों पर मैं मेरे निकटतम प्रतिद्वंदी से आगे हूं और इन दो मतदान केंद्रों पर भी मैं विजय हो रहा हूं परंतु पीठासीन अधिकारियों और कांग्रेस के साथ गांठ के कारण वे अधिकृत मतगणना का सीट पर लगाकर पत्रक हमें नहीं दे रहे हैं और सही जानकारी भी नहीं दिया अभी तक इस प्रकार की शिकायत लिखित में उन्होंने अनु विभाग अधिकारी एसडीएम गर्ग को को भी दी है उनका कहना है कि एडीएम इसके निष्पक्ष जांच करें डामोर ने हमारे प्रतिनिधि को बताया इन दोनों मतदान केंद्र पर भी मेरी जीत सुनिश्चित है परंतु पीठासीन अधिकारी बदमाशी कर रहे हैं

Exit mobile version