लंबे समय बाद कांग्रेस ने जारी की नियुक्ति पत्र, देखिए किसे क्या बनाया

तहसील रिपोर्टर गजेंद्र बैरागी

रायपुरीया| कांग्रेस ने लंबे समय बाद रायपुरिया क्षेत्र में नियुक्ति जारी की है दरअसल विधायक वालसिंह मेडा की मौजूदगी में वरिष्ठ कांग्रेसी नेता ठा मनोहरसिंह राठौर के निवास के बाहर कांग्रेस कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में उक्त नियुक्ति पत्र ढोल ओर आतिशबाजी कर दिए गए जिसमे विधायक वालसिंह मैडा की सहमति से विजय भाबर जिला अध्यक्ष युवक कांग्रेस के लेटर पेड़ पर रायपुरिया के लिए शहर कांग्रेस अध्यक्ष विनोद कानाजी पाटीदार,रायपुरिया ग्रामीण युवक कांग्रेस के लिए आकाश अमरसिंह डामोर,शहर युवक कांग्रेस उपाध्यक्ष केशव कैलाश पाटीदार तथा शहर कोषाध्यक्ष के लिए नारायण पिता राधेश्याम शर्मा के नाम के नियुक्ति पत्र जारी किए है । इस अवसर पर पेटलावद विधायक वालसिंह मेडा, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता ठा मनोहरसिंह राठौर,पूर्व सरपंच सुखराम मेडा,मनमोहनसिंह राठौर,शारदा डामोर,रमण काग, कमलेश चौधरी,मनीष भंडारी,मुकेश प्रजापत,संजय पाटीदार,जीवन पाटीदार,रामकृष्ण पाटीदार,सहित पेटलावद तथा ग्रामीण क्षेत्र से कई कांग्रेसी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Exit mobile version