Uncategorized

चौकी पिटोल थाना कोतवाली द्वारा डीजे को लेकर भी कि गई कार्यवाही।

देर रात तक डीजे बजाने वालो के विरूद्ध झाबुआ पुलिस की सख्त कार्यवाही देखने को मिल रही है

झाबुआ से चंद्रशेखर राठौर

झाबुआ जिले में देर रात तक डीजे बजाने वाले लोग हो जाएं सावधान। पुलिस अधीक्षक झाबुआ श्री अगम जैन द्वारा देर रात तक डीजे बजाने वालो के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है।

इसी तारतम्य में दिनांक 18.03..2023 की रात्रि में ग्राम कालाखुंट में आयशर गाडी क्रमांक MP 19 GA 0465 में हरिश पिता रमेश जाति वसुनिया निवासी ग्राम छोटा मातासुला , आयशर गाडी क्रमांक एम पी 13 जी बी 2025 अनिल पिता मुन्ना डामोर, आयशर गाडी क्रमांक GJ 23 AT 1293 में अनिल पिता रामु भाबोर तथा ग्राम पिटोल बडी में वाहन 407 गाडी क्रमांक एम.पी.45 जी 2091 में हार्दिक पिता राजेश बडदवाल निवासी पिटोल ने आयसर वाहन में लगे डीजे जोर-जोर से तेज आवाज में चलाने पर विद्यार्थीयों की चल रही बोर्ड परीक्षा में असुविधा होना पाया गया। उक्त डीजे संचालक द्वारा रात्रि 10:00 बजे बाद डीजे नहीं बजाने की समझाईश देने के बाद भी देर रात्रि तक डीजे संचालन करना पाया गया। जिसको अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) झाबुआ के आदेश का उल्लंघन करना पाया जाने पर मौके पर चौकी पिटोल की पुलिस टीम उनि पल्लवी भाबर, सउनि अमितसिहं बघेल, सउनि गोविंद भामदरे, का.प्रआर. 323 दिलीप, आर. 192 अजित, आर. 118 अनसिहं , सैनिक अंतरसिहं के द्वारा कार्यवाही कर उक्त वाहन व डीजे सामग्री जप्त कर पिटोल चौकी पर धारा 188 भादवि एवं म0प्र0 कोलाहल नियंत्रण अधिनियम में अपराध पंजीबद्ध किया गया।

Disha Express Is A India's Best National News And Advertisement Network.

What's your reaction?

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *