सीतामऊ पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थ डोडाचुरा माफिया पर की गई कार्यवाही |

सीतामऊ पुलिस,

. पिकअप मे सब्जी की केरोटो के बीच मे छिपाकर रखा डोडाचुरा जप्त |
· आरोपी विनोद पाटीदार से जप्त किया अवैध मादक पदार्थ कुल 80 किलोग्राम डोडाचुरा ।

· डोडाचुरा तस्करी मे प्रयुक्त पिकअप वाहन क्रमांक MP-09-GE-6119 भी जप्त ।

      श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय मंदसौर श्री अनुराग सुजानिया द्वारा समस्त थाना प्रभारी को अवैध मादक पदार्थ का परिवहन /  भंडारण एवं विक्रय पर रोकथाम करने हेतु एवं ऐसे व्यक्तियो के विरुद्ध कठोरतम कार्यवाही करने के दिशा निर्देश दिये थे जो  दिनांक 29.04.222 को मुखबीर सूचना पर से श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गरोठ श्री महेन्द्र तारणेकर  के नेतृत्व मे एसडीओपी सीतामऊ श्री शेरसिंह भूरीया , थाना प्रभारी सीतामऊ निरी. दिनेश प्रजापति के द्वारा चौकी प्रभारी साताखेड़ी उनि शुभम व्यास को पुलिस बल के साथ आवश्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देशीत किया गया तथा कार्यवाही करते हुऐ आरोपी विनोद पिता रामगोपाल पाटीदार उम्र 30 साल निवासी ग्राम भुतिया थाना ताल जिला रतलाम के कब्जे वाली पिकअप क्रमांक MP09GE6119 मे प्लास्टिक के केरोटो के नीचे छिपाकर रखे चार प्लास्टिक के काले कट्टो मे भरा कुल 80 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडाचुरा कुल किमती 1 लाख 20 हजार रुपये का जप्त किया गया । 

घटना का संक्षिप्त विवरण -
गठीत टीम को आज रात्रि मुखबीर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि सुरखेड़ा हानड़ी रोड़ से पिकअप वाहन क्रमांक MP09GE6119 मे एक व्यक्ति प्लास्टिक के केरोटो के नीचे अवैध मादक पदार्थ डोडाचुरा लेकर जाने वाला है सूचना पर से कार्यवाही करते हुऐ सुरकेड़ा हानड़ी रोड़ से आरोपी विनोद पिता रामगोपाल पाटीदार उम्र 30 साल निवासी ग्राम भुतिया थाना ताल जिला रतलाम के कब्जे वाली पिकअप गाड़ी से कुल 04 प्लास्टिक के कट्टो मे भरा कुल 80 किलोग्राम डोडाचुरा व  अपराध मे प्रयुक्त पिकअप वाहन को जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया आरोपी से डोडाचुरा के स्त्रोत के संबंध मे पुछताछ करते डोडाचुरा बालाराम पिता नन्दराम पाटीदार उम्र 42 साल निवासी अरझला थाना बड़ावदा तथा शंकरसिंह पिता हुन्देसिंह राजपुत उम्र 24 साल निवासी भुतिया को देने जाना बताया है आरोपी से डोडाचुरा के अन्य स्त्रोत के संबंध मे पुछताछ की जा रही है । आरोपीयो के विरुद्ध थाना सीतामऊ पर अपराध क्रमांक 253/ 22 धारा 8/15,29 NDPS ACT का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया है । 

जप्त मशरुका - 80 किलोग्राम डोडाचुरा किमती 1 लाख 20 हजार रुपये पिकअप क्रमांक MP09GE6119 किमती 5 लाख रुपये एक सुपर स्प्लेंडर मोटर सायकिल  MP43EG2414 |

गिरफ्तार आरोपी - विनोद पिता रामगोपाल पाटीदार उम्र 30 साल निवासी ग्राम भुतिया थाना ताल जिला रतलाम |
बालाराम पिता नन्दराम पाटीदार उम्र 42 साल निवासी अरझला थाना बड़ावदा जिला रतलाम |
शंकरसिंह पिता हुन्देसिंह राजपुत उम्र 24 साल निवासी भुतिया थाना ताल जिला रतलाम |

सराहनीय कार्य -
निरीक्षक दिनेश प्रजापति  , उनि शुभम व्यास चौकी प्रभारी साताखेड़ी , आऱक्षक 834 अरुण शर्मा , आऱक्षक 464 रणजीत सिंह , आऱक्षक 310 विक्रमसिंह , आऱक्षक 17 नरेन्द्र सिंह , आऱक्षक 408 घनश्याम पाटीदार , आऱक्षक 702 विजय सिंह , सैनिक 1003 नरेन्द्र सिंह का विशेष योगदान रहा ।
Exit mobile version