सीतामऊ पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थ डोडाचुरा माफीया पर की गई कार्यवाही !

· आरोपी अर्जुन पाटीदार निवासी रावटी तथा महिपाल पाटीदार निवासी लदुना के कब्जे वाले ट्रेक्टर ट्राली से जप्त किया 10 क्विंटल अवैध मादक पदार्थ डोडाचुरा ।

· डोडाचुरा तस्करी मे प्रयुक्त बिना नम्बर का जाँन डीयर ट्रेक्टर ट्राली भी की गई जप्त । पुलिस अधीक्षक मंदसौर श्री अनुराग सुजानिया के द्वारा समस्त थाना प्रभारी को अवैध मादक पदार्थ का परिवहन / भंडारण एवं विक्रय पर रोकथाम करने हेतु एवं ऐसे व्यक्तियो के विरुद्ध कठोरतम कार्यवाही करने के निर्देश दिये थे जो दिनांक 22.06.2022 को मुखबीर सूचना पर से श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गरोठ श्री महेन्द्र तारणेकर के नेतृत्व मे एसडीओपी सीतामऊ सुश्री निकिता सिंह , थाना प्रभारी सीतामऊ निरी. दिनेश प्रजापति के द्वारा थाना सीतामऊ पर पदस्थ उनि लाखनसिंह भूरिया को पुलिस बल के साथ आवश्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देशीत किया गया तथा कार्यवाही करते हुऐ साखतली सुरखेड़ा रोड़ बाबा रामदेव मन्दिर के पास से आरोपीगण अर्जुन पिता लक्ष्मीनारायण पाटीदार उम्र 31 साल निवासी रावटी हाल मुकाम मुवाला , महिपाल पिता निर्भयराम पाटीदार उम्र 25 साल निवासी लदुना के कब्जे वाले बिना नम्बर के जाँन डीयर ट्रेक्टर ट्राली मे भरा कुल 10 क्विंटल अवैध मादक पदार्थ पीसा हुआ डोडाचुरा कुल किमती 20 लाख रुपये का जप्त किया गया व आरोपीयो को गिरफ्तार किया गया ।

घटना का संक्षिप्त विवरण गठीत टीम को आज रात्रि मुखबीर द्वारा प्राप्त सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुऐ उनि लाखनसिंह भूरिया के द्वारा साखतली सुरखेड़ा आम रोड़ बाबा रामदेव मन्दिर के पास से आरोपी अर्जुन पिता लक्ष्मीनारायण पाटीदार उम्र 31 साल निवासी रावटी हाल मुकाम मुवाला , महिपाल पिता निर्भयराम पाटीदार उम्र 25 साल निवासी लदुना के कब्जे वाले बिना नम्बर के जान डीयर ट्रेक्टर ट्राली जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया मोके से ट्रेक्टर का चालक पुष्करदास पिता बालारामदास बैरागी निवासी रावटी तथा राहुल पिता लश्र्मीनारायण पाटीदार निवासी रावटी के अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले आरोपीयो से डोडाचुरा के स्त्रोत के संबंध मे पुछताछ की जा रही है । आरोपीयो के विरुद्ध थाना सीतामऊ पर अपराध क्रमांक 416/22 धारा 8/15 NDPS ACT का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया है । आरोपी से डोडाचुरा के स्त्रोत के संबंध मे पुछताछ की जा रही है । गिरफ्तार शुदा आरोपीगण तथा फरार आरोपी राहुल पाटीदार व पुष्कर बैरागी काफी शातीर किस्म के आरोपी है जिनके विरूद्ध पूर्व मे भी अवैध मादक पदार्थ डोडाचुरा तस्करी के विभिन्न थानो मे अपराध पंजीबद्ध है तथा ये तस्करी से पुर्व पुलिस की लगातार लोकेशन भी अपनी टीम के माध्यम से रखते है जिससे पुलिस से बचते रहे है पुलिस टीम द्वारा भी लगातार काफी प्रयास के बाद इनको पकड़ने मे विशेष सफलता अर्जित की है ।

जप्त मशरुका

10 क्विंटल डोडाचुरा किमती 20 लाख रुपये

एकज जाँन डीयर ट्रेक्टर मय ट्राली के किमती 10 लाख रुपये

फरार आरोपीगण

  1. पुष्करदास पिता बालारामदास बैरागी निवासी रावटी थाना सीतामऊ
  2. राहुल पिता लक्ष्मीनारायण पाटीदार निवासी रावटी थाना सीतामऊ

सराहनीय कार्य
निरीक्षक दिनेश प्रजापति , उनि लाखनसिंह भूरिया , प्रआर अजय चौहान , प्रआर 375 रमेशचन्द्र खारोल , आऱक्षक 464 रणजीत सिंह आऱक्षक 310 विक्रमसिंह ,आऱक्षक 702 विजय सिंह , आऱक्षक 783 हीरालाल यादव , आऱक्षक 118 प्रेम रावत ,आऱक्षक 834 अरुण शर्मा , आऱक्षक 17 नरेन्द्र सिंह , आऱक्षक 81 सुमित यादव , सैनिक 1003 नरेन्द्र सिंह का विशेष योगदान रहा ।

Exit mobile version