Featured

दलौदा पुलिस की सटोरियों पर कार्यवाही

चार सटोरिये गिरफ्तार, 51 हजार से अधिक का हिसाब सहित 2830 रुपये जब्त

कुख्यात सटोरिया याकूब चाटी फरार
मंदसौर। मंगलवार को ग्रामीण एसडीओपी नरेन्द्र सोलंकी के मार्गदर्शन में दलौदा थाना प्रभारी संजीव परिहार के नेतृत्व में एएसआई नरेन्द्र मकवाना की टीम ने सोनगिरि गांव सहित अलग-अलग स्थानों से सट्टा खाईवाली करते चार सटोरियों को धर दबोचा। इनके कब्जे से 2830 रुपये नकदी, 51 हजार से अधिक का हिसाब, मोबाइल सहित सट्टा उपकरण जब्त किए। खाईवाल शुभम, मोईन, सलीम सहित मनोहर गिरफ्तार एवं कुख्यात सटोरिया खाईवाल याकूब चाटी फरार। पुलिस को अब याकूब चाटी की तलाश। सभी सटोरियों के खिलाफ सट्टा एक्ट में मामला दर्ज।

Exit mobile version