एबीवीपी ने चलाया सदस्यता अभियान, संगठन की नीतियों के बारे में जानकारी दी

संवाददाता – अतुल वर्मा

आलोट- अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई आलोट द्वारा सदस्यता अभियान की शुरुआत सोमवार को की गई। संगठन के पदाधिकारियों ने नगर क्षेत्र के विभिन्न कोचिंग संस्थानों, स्कूलों व महाविद्यालयों में अभियान चलाकर छात्रों को संगठन की नीतियों से अवगत कराते हुए संगठन से जुडऩे के लिए प्रेरित किया। छात्र/छात्राओं ने संगठन की नीतियों का समर्थन करते हुए सदस्यता ग्रहण की। इस दौरान अभाविप जिला संयोजक शुभम कुमावत ने बताया कि विद्यार्थी परिषद 35 लाख सदस्यों के साथ विश्व का सबसे बड़ा विद्यार्थी संगठन है। प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी विद्यार्थियों को परिषद से जोड़ने के उद्देश्य से राष्ट्रीय स्तर पर सदस्यता अभियान चलाया गया है। कोविड-19 संक्रमण के कारण पिछले वर्ष परिषद की सदस्यता ऑनलाइन की गई थी। किंतु अब पांच रुपए सदस्यता शुल्क लेकर सदस्य बनाए जा रहे हैं।

नगर अध्यक्ष अभिषेक पहाड़िया ने बताया कि परिषद के सदस्य बनकर विद्यार्थी जहां शैक्षणिक परिसरों में व्याप्त विभिन्न समस्याओं, भ्रष्टाचार, अनाचार आदि के विरुद्ध छात्र-शक्ति के स्वर को अभिव्यक्ति प्रदान कर सकते हैं, वहीं समाज में ऊंच-नीच, अस्पृश्यता, अमीरी-गरीबी जैसे भावों को मिटाकर एक समरस समाज के निर्माण में सहभागी भी बन सकते हैं।विद्यार्थी परिषद के एसएफडी आयाम के साथ विद्यार्थी जहां जन, जल, जंगल, जमीन और जानवर इनके संरक्षण एवं संवर्धन के साथ ही विभिन्न पर्यावरणीय मुद्दों पर कार्य कर सकते हैं। इस अवसर पर नगर मंत्री जतिन दायमा, सहमंत्री अतुल वर्मा, प्रवीण गुर्जर, चिराग दुलगज, विनायक जांगलवा, एवम रमन बैरागी, दीपक गुर्जर, राहुल धनगर, लक्की जैन, दीपक खारोल, अभय कुँवाड़िया, अभिषेक परमार , विशाल उमरवाल, सुनील सेठिया, हितेश मकवाना आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Exit mobile version