Featured

क्रांतिकारी सूर्य टंट्या मामा की स्मृति में इंदौर नेहरू स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में झाबुआ जिले से लगभग 10350 कार्यकर्ताओ और जनप्रतिनिधि हुए शामिल और पहुंचे इंदौर।

झाबुआ से चंद्रशेखर राठौर

झाबुआ 4 दिसंबर 2022 को आयोजित इंदौर महानगर मे क्रांतिसूर्य टंट्या मामा की स्मृति में इंदौर नेहरू स्टेडियम में महामहिम राज्यपाल श्री मंगू भाई पटेल और माननीय मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश शासन श्री शिवराज सिंह जी चौहान की उपस्थिति में आज 4 दिसंबर के आयोजन में झाबुआ जिले से कुल 245 बसों का जत्था रवाना हुआ था। जिसमे झाबुआ जिले से लगभग 10350 कार्यकर्ता/ जनप्रतिनिधि इंदौर पहुंचे थे।

टंट्या भील बलिदान दिवस के भव्य एवं ऐतिहासिक कार्यक्रम में विभिन्न शासकीय योजनाओं के हितग्राहियों के हित लाभ वितरण का कार्यक्रम भी आयोजित किया गया है।

जिसमे झाबुआ जिले से इस कार्यक्रम मे उपस्थित हुए और उनकी सम्पूर्ण व्यवस्था की गई। इसी के चलते देखा गया की इस बलिदान दिवस मे महिलाये भी बड़ी संख्या में शामिल हुई। और झाबुआ जिले से लगभग 10350 की संख्या एकत्रित कर इस आयोजन को सफल बनाएं जाने पर और झाबुआ जिले की कलेक्टर श्रीमती रजनिसिह के निर्देशानुसार पर जनता इंदौर पहुंची उसके लिए सभी का आभार व्यक्त किया गया। और इसी तरह से झाबुआ जिले की समस्त जनता से आग्रह किया गया की शासन प्रशासन का इसी तरह से आप सभी सहयोग करते रहे। समस्त जिले वाशियों को टंट्या भील बलिदान दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं और ढेरों बधाइयां प्रेक्षित की गई।

Exit mobile version