भक्ति और श्रद्धा की एक अद्भुत झलक चंद्रवंशी खाती समाज

रिपोर्ट योगेश गिरोटिया

भक्ति और श्रद्धा की एक अद्भुत झलक चंद्रवंशी खाती समाज में जी हां हम बात कर रहे हैं तितरोद दरवाजा पर हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी चंद्रवंशी खाती समाज ने गणेश जी की प्रतिमा स्थापित की यहां पर रोज शाम को समाज जन के द्वारा भक्ति में आरती की जाती है संजय गिरोटिया अपनी आवाज से संध्या आरती मे जनता के बीच में भक्ति का एक अद्भुत रस भर देते हैं जो देखते ही बनता है और भगवान गणेश की आरती देखते ही बनती है युवा वर्ग का इस प्रकार भक्ति में होना आने वाले समय में समाज को नई दिशा देने का काम करेगा

Exit mobile version