कलेक्टर द्वारा समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई।

झाबुआ से चंद्रशेखर राठौर

झाबुआ 25 सितम्बर, 2023 कलेक्टर सुश्री तन्वी हुड्डा द्वारा कलेक्टर सभाकक्ष में सोमवार को प्रातः 11 बजे समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक ली गई।

बैठक में सी.एम. हेल्पलाइन 181 पोर्टल पर लंबित शिकायतों की समीक्षा की गई। संबंधित विभागों को 50 दिवस से अधिक लंबित शिकायतों का संतुष्टिपूर्वक निराकरण के निर्देश दिए गए।

प्रतिदिन समयावधि पत्रों के लंबित प्रकरणों की समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिए गए। कलेक्टर सुश्री तन्वी हुड्डा द्वारा डेंगू एवं मलेरिया के प्रकोप को दृष्टिगत रखते हुए फॉगिंग करने हेतु निर्देशित किया। इस संबंध में सभी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए। जनसुनवाई, सीएम हाउस से संबंधित शिकायतें, वरिष्ठ कार्यालय से प्राप्त शिकायतें एवं विभिन्न आयोग से प्राप्त शिकायतों को जल्द से जल्द निराकरण कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। लाडली बहना योजना अंतर्गत लंबित डीबीटी की प्रगति, खाद्यान्न वितरण, मिशन इंद्रधनुष अभियान, सेवानिवृत्त शासकीय सेवकों के पेंशन प्रकरणों एवं भूमि आवंटन के लंबित प्रकरणों की समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिए। अधिकारियों को शासकीय उचित मूल्य दुकानों, आरोग्यम स्वास्थ्य केंद्रों एवं हॉस्टल्स के निरीक्षण कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करने हेतु निर्देशित किया।

इस दौरान अपर कलेक्टर एस.एस. मुजाल्दा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती रेखा राठोर एवं अन्य प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित थे।

Exit mobile version