Featured

एक जनसेवक ऐसा भी , रोज अपने क्षेत्र की जन समस्याएं देखने निकल जाते है।

कभी स्कूल तो कभी राशन दुकान पर जाकर देख रहे योजनाए।

जबसे जिला पँचायत चुनाव जीते है …लगातार छेत्र में सक्रिय है।

झाबुआ से चंद्रशेखर राठौर

वैसे तो झाबुआ जिले में कई बड़े बड़े नेताओ का बोलबाला भोपाल से दिल्ली तक रहा है और झाबुआ को कई पहचान भी दिलवाई है …उसी को आगे बढ़ाते हुए झाबुआ विधानसभा के कुन्दनपुर छेत्र से जिला पंचायत सदस्य विजय भाबर लगातार उनके छेत्र में सक्रिय है सुबह से ही योजनाए बनाकर गांव खेडो की ओर निकल जाते है और जनता की समस्याएं सुनते है और उनका हल भी मौके पर करवाते है विजय भाबर युवाओ में काफी लोकप्रिय है साथ ही आम जनता से उनका सीधा संबाद ओर जनता की सेवा में हमेशा हाजिर रहना छेत्र के लोगो को काफी अच्छा महसूस लगता है कि उनका नेता उनके साथ सुख दुःख में आकर बैठता तो है..।

जिला पंचायत सदस्य ने बच्चो से पूछा …खाने में क्या मिलता है

Exit mobile version