झाबुआ जिला प्रमुख ब्यूरो चीफ चन्द्रशेखर राठौर
प्रति वेदन महामहिम राज्यपाल, मध्यप्रदेश शासन भोपाल, अनुविभागीय अधिकारी थांदला
के नाम से दिया गया।
झाबुआ/थांदला में अनुविभागीय अधिकारी को ज्ञापन दिया गया जिसमें गत दिनों ईद के दिन इंदौर में रहकर पढ़ाई कर रहे दो जनजातीय युवा के साथ मुस्लिम समाज के युवाओं द्वारा की गई मारपीट के संबंध में यह ज्ञापन सौंपा गया है।
उपरोक्त विषय अंतर्गत निवेदन है कि गत दिनों इंदौर में रहकर पढ़ाई कर रहा है जोबट के जनजाति युवा विद्यार्थी के साथ में कुछ मुस्लिम युवाओं के द्वारा मारपीट की गई और साथ ही बंधक बनाकर रखा गया था। जिसे पीड़ित युवा मानसिक रूप से अवसाद में हे। पीड़ित के साथ की गई मारपीट की यह हमारे समाझिक ढांचे पर हुआ एक बड़ा घात है। इस प्रकार की घटना के प्रकाश में आने से सभी रतमद हैं। तथा एसी घृषित कृत्य की हिंदू युवा जनजाति संगठन कड़ी निन्दा करता है। क्योंकि ऐसी घटनाए जनजाति समाज के युवाओं के बाहर जाकर शिक्षा अध्यन करने की प्रवति पर कही न कही सुरक्षा का भय उत्पन्न करती है।
घटना के दोषी को पुलिस गिरफत में लेकर ऐसे हिंदू युवा जनजाति संगठन मांग करता है की उक्त प्रकरण में दोषियों के विरुद्ध ठोस कानूनी कार्यवाही की जावे।
अतः इस ज्ञापन के माध्यम से जनजाति युवा संगठन मांग करता है कि दोषियों के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कानूनी कार्यवाही की जावे तथा अनुसूचित जन जाति अत्याचार निवारण के तहत भी ठोस कार्यवाही करते हुए आरोपियों को दण्डित किया जावे। जिससे की घटना की पुनरावर्ती नही हो।